ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में भी नहीं सूखती है | GK In Hindi General Knowledge : आज हम आपके लिए लाये हैं ऐसे मजेदार प्रश्न और उनके उत्तर जिन्हें पढ़ कर आपकी हँसी नही रुकेगी और आप यह प्रश्न और पहेलिया अपने दोस्तों से पूछ सकते हैं ! अगर आप अपने दोस्तों के साथ इस तरह के प्रश्न करेंगे तो एक अलग ही हँसी का माहोल तैयार हो जाएगा और यह भी पता लग जाएगा की कौन कितना बुद्धिमान है !
ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में भी नहीं सूखती है
आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही मजेदार सवाल और उनके जवाब लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आप अपनी हँसी नही रोक पाएंगे ! इस तरह के प्रश्न आप अपने दोस्तों से भी पूछ सकते हैं ! अगर आप अपने दोस्तों से इस तरह के सवाल – जवाब करेंगे तो आपकी महफिल में हँसी का माहौल बन जाएगा ! साथ ही साथ यह भी पता चल जाएगा की कौन कितना बुद्धिमान है !
ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती
तो इसका जवाब है पसीना ! पसीना ही एक ऐसी चीज जो धूप में नहीं सूखती, बल्कि धुप में जाने पर और ज्यादा पसीना आने लगता है ! क्योकि धुप में जाने पर गर्मी लगती है जो पसीने का कारण बनती है ! इसलिए ऐसी कौन सी चीज है जो धूप में नहीं सूखती है का जवाब है पसीना !