मनुष्य के पाद के बारे में रोचक तथ्य | General Knowledge GK In Hindi

 मनुष्य के पाद के बारे में रोचक तथ्य | General Knowledge GK In Hindi : कुछ लोग पाद मारने को गलत मानते है ! तो कुछ लोग पाद मारने के वक्त एन्जॉय करते है ! इंग्लिश में ऐसे फार्ट कहा जाता है और इस पर सोशल साइट्स पर ढेरो सारी वीडियो है! पाद में भी अलग अलग वैराइटी होती है! जैसे जिस पाद में आवाज होती है उनमे बदबू नहीं आती जबकि जो साइलेंट वाला पाद होता है उसमे काफी बदबू होती है !

मनुष्य के पाद के बारे में रोचक तथ्य | General Knowledge GK In Hindi

मनुष्य के पाद के बारे में रोचक तथ्य

मनुष्य के पाद के बारे में रोचक तथ्य

यह मनुष्य के शरीर में गैस बनना तो आम बात है ! मनुष्य के पाद ने से पेट की सारी बीमारियो को दूर करने एक सबसे आसान उपाय है ! लेकिन समाज में अक्सर पाद ने से शर्मिंदगी की नजर से देखा जाता है ! आपको बतादे की पादने के भी रिकार्ड बने हुए है ! पाद में मुख्य रूप से नाइट्रोजन (N), कार्बनडाई- ऑक्साइड (CO2 ), हाइड्रोजन (H),मीथेन (CH4), ऑक्सीजन (O2 )और कुछ इधर-उधर का खाने के कारण बनी बकवास गैसों से बना मिश्रण होता है !

पाद से बदबू क्यों आती है Interesting Facts About Human Fart

Amazing Fart Facts in Hindi : हम सब को अपना और दूसरों का पाद सुनाई भी देता है और हमे उसमे से बदबू भी आती है, हालाँकि ये ज़रूरी नहीं है के हर पाद सुनाई दे और हर पाद में से बदबू भी आये ! मगर क्या कभी आपने ये बात सोची है के हमारे पाद से ये किसी दूसरे व्यक्ति के पाद से बदबू क्यों आती है ? दरअसल पाद से बदबू आने का कारण उसमें मौजूद 1% से भी कम मात्रा में हाइड्रोजन सल्फाइड (hydrogen Sulphide) होता है !

  • कुछ पाद की आवाज़ नहीं होती मगर बदबू आती है
  • कुछ पाद की आवाज़ आती है मगर बदबू नहीं आती
  • कुछ पाद की आवाज़ भी आती है और बदबू भी नहीं आती
  • कुछ पाद की आवाज़ भी नहीं आती और बदबू भी नहीं आती

Interesting Facts About Human Fart पाद के 7 रोचक तथ्य, General Knowledge

  1. जब पाद body में बनकर तैयार होता है तो उसका तापमान 98.6°f होता है !
  2. पाद मारने पर आग भी लग सकती है क्योंकि यह जलनशील होता है !
  3. एक आम इंसान दिन में लगभग 14 बार fart करता है और अपनी पूरी जिंदगी में लगभग 4,02,000 बार ! धरती
  4. पर मौजूद सभी इंसान एक साल में लगभग 17 करोड बार पाद मारते हैं !
  5. Fart करते समय आपके पिछवाड़े को जितना ज्यादा tight करोगे उतनी ज्यादा आवाज आएगी ! इसीलिए pressure नहीं देना चाहिए !
  6. इंसान को सबसे ज्यादा पाद फलियां/ Freanch Beans खाने की वजह से आते हैं !
  7. पाद और टट्टी में अंतर बताने का काम आपके पिछवाड़े में मौजूद एक nerve करती है, लेकिन कई बार यदि टट्टी
  8. बहुत पतली हो तो यह nerve confuse हो जाती है, और पाद के साथ थोड़ी बहुत लैट्रिन भी आ जाती है !

आज आपने क्या जाना Interesting Facts About Human Fart GK In Hindi

पाद के बारे में पूरी जानकारी : आज हमने यह सीखा कि पाद मारना कोई बुरी बात नहीं है और पाद मारने से हमारा स्वास्थ्य अच्छा रहता है ! इंसान और उसके साथ जितने भी प्राणी है सब लोग पाद मारते हैं ! वैसे भी हम विज्ञान की नजर से देखें तो हमारा स्वास्थ्य भी इस चीज पर निर्भर है क्यूंकि जहरीली गैस और अनचाही गैस अगर हमारे शरीर के अंदर होगी तो हम बीमार पड़े रहेंगे, हमारा शरीर काम भी नहीं करेगा ! Amazing Facts of fart in Hindi : हमने बहुत बार पाद का नाम सुना है लोग चुटकुले भी बनाते हैं और इसके ऊपर अटपटी बातें भी करते हैं

Leave a Comment