मोदी सरकार की इस स्कीम में 417 रुपये का करें निवेश – आज हम आपको सरकार की पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आप हर महीने कुछ रुपयों की बचत करके अपने लिए बड़ा फंड जमा कर सकते हैं ! इस पीपीएफ़ योजना ( PPF ) में अगर आप हर महीने सिर्फ 417 रुपये जमा करेंगे तो मैच्योरिटी पर आपको 1 करोड़ रुपये मिलेंगे ! सरकार की यह स्कीम आम लोगों के लिए बहुत काम की है ! इस योजना ( PPF Scheme ) में निवेशक करके आप करोड़पति बन सकते हैं ! आइए आपको बताते हैं इस स्कीम के बारे में !
मोदी सरकार की इस स्कीम में 417 रुपये का करें निवेश

Invest Rs 417 in this scheme of Modi government
हम जिस स्कीम के बारे में आपको बता रहे हैं वो पोस्ट ऑफिस की पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) है ! इस योजना में आपको 7.1 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है ! इसमें आपको हर साल कंपाउंड इंटरेस्ट का भी फायदा मिलता है ! इस PPF स्कीम का मैच्योरिटी पीरियड 15 साल का है ! हालांकि आप इसे दो बार 5-5 साल के लिए बढ़वा भी सकते हैं ! इसमें निवेश करने वालों को टैक्स का बेनिफिट भी मिलता है !
Public Provident Fund में इस तरह मैच्योरिटी पर मिलेंगे एक करोड़
अगर आप इस योजना ( Post Office PPF Scheme ) में मैच्योरिटी के समय एक करोड़ रुपये का फंड जमा करना चाहते हैं तो आपको इस तरह से निवेश करना होगा ! इसमें आपको सालाना 1.5 लाख रुपये जमा करने होंगे ! अगर कोई इस PPF योजना में निवेश करना शुरू करता है ! उसे हर दिन हर दिन 417 रुपये का निवेश यानी हर महीने 12500 रुपये जमा करने होंगे ! ऐसा अगर वो 15 वर्षों तक करता है तो इस हिसाब से उसका कुल निवेश 22.50 लाख रुपये का होगा ! पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) मैच्योरिटी के समय आपको 7.1 फीसदी के सालाना ब्याज से कंपाउंडिंग का भी लाभ मिलेगा !
मोदी सरकार की इस स्कीम में 417 रुपये का करें निवेश
इससे मैच्योरिटी के समय आपको ब्याज के रूप में 18.18 लाख रुपये मिल जाएंगे ! ऐसे में आपको कुल 40.68 लाख रुपये मिलेंगे ! इसमें निवेशकों के पास 15 साल की PPF मैच्योरिटी का समय पूरा होने के बाद इसमें 5 साल के विस्तार का विकल्प रहेगा ! अगर कोई ऐसा करता है तो 20 साल तक सालाना 1.5 लाख रुपये जमा करने पर उसका फंड 66 लाख रुपये का हो जाएगा ! अगर यहां पर भी अगले 5 साल के लिए आप सालाना 1.5 लाख रुपये निवेश करना जारी रखते हैं तो 25 साल के बाद आपका पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) बैलेंस करीब एक करोड़ रुपये हो जाएगा !
Public Provident Fund योजना में मिलता है टैक्स बेनिफिट
पीपीएफ में आपको गारंटीड रिटर्न मिलता है ! इस योजना में निवेश करने पर आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलते हैं ! इस योजना में कोई भी पोस्ट ऑफिस के PPF में अकाउंट खोल सकता है ! इसमें आप ज्वाइंट अकाउंट नहीं खोल सकते हैं ! इस अकाउंट को सिर्फ एक व्यक्ति ही खोल सकता है ! एनआरआई भी इस पब्लिक प्रोविडेंट फंड ( Public Provident Fund ) में अकाउंट नहीं खोल सकते हैं !