10 December Gold Silver Price : शादी के सीजन में सोने और खरीदारी का प्लान करने वालों के लिए जरूरी खबर है ! शादियों के सीजन में सोने और चांदी की कीमतों ( Gold And Silver Price ) में लगातार तेजी देखने को मिल रही है ! इस कारोबारी सप्ताह के पांचवें और आखिरी दिन भी पीली धातु की कीमतों में तेजी दर्ज की गई है ! शुक्रवार को सोना 157 रुपये ( Gold Price ) प्रति 10 ग्राम महंगा हुआ ! जबकि चांदी की कीमत में 773 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई ! इस तेजी के बाद शुक्रवार को सोना करीब 54,000 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 66,100 रुपये ( Silver Price ) प्रति किलोग्राम पर बंद हुई ! इस तेजी के बावजूद मौजूदा समय में लोगों के पास सोना 2,200 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 13,800 रुपये प्रति किलोग्राम से कम सस्ता खरीदने का मौका है !
10 December Gold Silver Price

सर्राफा बाजार के जानकारों की माने तो सोने चांदी की कीमतों ( Gold And Silver Price ) में तेजी का दौर जारी रह सकता है ! इस कारोबारी सप्ताह के पांचवें शुक्रवार को सोना 157 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी के साथ 53937 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुआ ! जबकि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को सोना 197 रुपये ( Gold Price ) प्रति 10 ग्राम महंगा होकर 53780 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था ! शुक्रवार को सोने के साथ चांदी की कीमत में भी तेजी दर्ज की गई ! चांदी 773 रुपये ( Silver Price ) की तेजी के साथ 66131 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई ! जबकि बीते कारोबारी दिन गुरुवार को चांदी की कीमत 640 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त के साथ 65358 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर बंद हुई थी.
नवीनतम 14 से 24 कैरेट सोने की दर
इस तरह शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 157 रुपये ( Gold And Silver Price ) महंगा होकर 53,937 रुपये, 23 कैरेट सोना 156 रुपये बढ़कर 53,721 रुपये, 22 कैरेट सोना 133 रुपये ( Gold Price ) बढ़कर 49,406 रुपये, 18 कैरेट सोना 118 रुपये बढ़कर 40,453 रुपये हो गया और 14 कैरेट सोना रु ! सोना 92 रुपये महंगा होकर 31553 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ !
उच्चतम स्तर से सोना 2200 और चांदी 13800 रु सस्ता
सोना इस समय अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से 2263 रुपये ( Gold And Silver Price ) प्रति 10 ग्राम सस्ता बिक रहा है ! आपको बता दें कि सोना अगस्त 2020 में अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था ! उस समय सोना 56200 रुपये ( Gold Price ) प्रति दस ग्राम के स्तर तक चला गया था ! वहीं चांदी अपने उच्चतम स्तर से 13849 रुपये ( Silver Price ) प्रति किलोग्राम के भाव से सस्ती हो रही थी ! चांदी का अब तक का उच्चतम स्तर 79980 रुपये प्रति किलोग्राम है !
सोना खरीदने में देर न करें : 10 December Gold Silver Price
सर्राफा बाजार के जानकारों की मानें तो शादियों के सीजन में अभी काफी समय बाकी है ! ऐसे में आने वाले दिनों में सोने और चांदी की कीमत ( Gold And Silver Price ) में तेजी का दौर जारी रहेगा ! साथ ही इन लोगों का कहना है ! कि जल्द ही नए साल 2023 में सोने की कीमत ( Gold Price ) अपने उच्चतम स्तर के करीब या उससे आगे पहुंच जाएगी ! ऐसे में अगर आपके यहां भी शादी है ! और आप सोना खरीदना ( Silver Price ) चाहते हैं तो जल्द से जल्द खरीद लें ! ताकि आपको कुछ लाभ मिल सके !
ऐसे जानिए सोने की शुद्धता : 10 December Gold Silver Price
अगर आप अभी सोने की शुद्धता जांचना ( Check Gold Purity ) चाहते हैं ! तो इसके लिए सरकार की ओर से एक ऐप बनाया गया है ! बीआईएस केयर ऐप से ग्राहक सोने ( Gold And Silver Price ) की शुद्धता की जांच कर सकते हैं ! इस ऐप के जरिए आप न सिर्फ सोने की शुद्धता की जांच कर सकते है ! बल्कि इससे जुड़ी कोई शिकायत भी कर सकते हैं ! तथा सोने के भाव ( Gold Price ) और चांदी के भाव ( Silver Price ) भी पता लगा सकते है !
24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है
आपको बता दें कि 24 कैरेट सोने ( Gold Price ) को सबसे शुद्ध माना जाता है ! लेकिन इस सोने से ज्वेलरी नहीं बनाई जा सकती क्योंकि यह बेहद मुलायम होता है ! इसलिए ज्वैलरी या ज्वैलरी बनाने में ज्यादातर 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है ! 24 कैरेट सोना 99.9 फीसदी शुद्ध होता है ! और 22 कैरेट करीब 91 फीसदी शुद्ध होता है ! 22 कैरेट सोने में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी ( Silver Price ) , जस्ता मिलाकर आभूषण बनाया जाता है ! जबकि 24 कैरेट सोना चमकीला होता है ! लेकिन इसके आभूषण नहीं बनाए जा सकते ! इसलिए ज्यादातर दुकानदार 22 कैरेट का सोना ( Gold And Silver Price ) बेचते हैं !
यह भी जाने :-
1 thought on “10 December Gold Silver Price : शादी के सीजन में सातवें आसमान पर”