Best FD Rates Check : अभी कुछ दिन पहले ही भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank Of India ) ने रेपो रेट में अचानक 40 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी कर दी थी ! इस बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने होम लोन ( Home Loan ) की दरें बढ़ाना शुरू कर दिया ! इसके साथ ही FD ( Fixed Deposit ) की दर भी बढ़ने लगी है ! रेपो रेट ( Repo Rates ) बढ़ने से होम लोन महंगा हो जाता है जबकि FD ज्यादा रिटर्न देती है !
Best FD Rates Check

रेपो रेट बढ़ने के बाद होम लोन फिर महंगा हो गया ! लेकिन इसमें पैसा लगाने वालों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) चांदी हो गया ! बैंकों ने एक तरफ होम लोन ( Home Loan ) की ब्याज दर बढ़ानी शुरू की तो दूसरी तरफ एफडी की दर ( Fixed Deposit Rates ) बढ़ाने लगे !
इससे FD पर रिटर्न बढ़ गया है. भीषण महंगाई के बीच लोगों को थोड़ी राहत मिली है ! हाल ही में स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक और आईसीआईसीआई बैंक समेत कई! बैंकों ने एफडी रेट ( Bank FD Rates ) में बढ़ोतरी की है ! यहां हम 10 बैंकों की सूची देखेंगे और जानेंगे कि उनकी FD दर क्या है !
सर्वोत्तम FD दरें
भारतीय स्टेट बैंक ( SBI Fixed Deposit Rate ) की सामान्य खाते पर FD दर 2.90 से 5.50 प्रतिशत है ! जबकि वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizens ) के लिए यह दर 3.40 से 6.30 प्रतिशत है ! एचडीएफसी बैंक की एफडी ( HDFC Bank FD Rates ) पर सामान्य जमा पर 2.50 से 5.60 प्रतिशत का ब्याज मिल रहा है !
जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह दर 3.40 से 6.30 प्रतिशत है ! आईडीबीआई बैंक सामान्य खाते पर 2.70 से 5.60 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 3.20 से 6.35 फीसदी! ब्याज दे रहा है ! पंजाब नेशनल बैंक सामान्य खाते पर 3.00 से 5.25 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिक के खाते पर 3.50 से 5.75 प्रतिशत ब्याज ( Interest ) दे रहा है !
किस बैंक को मिल रहा है कितना रिटर्न
केनरा बैंक सामान्य एफडी ( Canara Bank FD Rates ) पर 2.90 से 5.75 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizens ) के लिए 2.90 से 6.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है ! एक्सिस बैंक अपने एफडी पर सामान्य जमाकर्ताओं को 2.50 से 5.75 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 2.50 से 6.50 फीसदी की पेशकश कर रहा है !
बैंक ऑफ बड़ौदा ( Bank Of Baroda FD Rates ) सामान्य जमाकर्ताओं को FD पर 2.80 से 5.35 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.30 से 6.35 प्रतिशत ब्याज दे रहा है ! आईडीएफसी बैंक एफडी ( IDFC Bank FD Rates ) पर सामान्य खाते पर 2.85 से 5.20 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों को 3.35 से 5.95 फीसदी तक ब्याज मिल रहा है ! इसी तरह, पंजाब एंड सिंध बैंक अपने एफडी पर सामान्य जमाकर्ताओं को 3.00 से 5.40 प्रतिशत और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50 से 5.90 प्रतिशत ब्याज दे रहा है !
एचडीएफसी बैंक की हालिया बढ़ोतरी
एचडीएफसी बैंक का नाम सबसे हालिया ग्रोथ में शामिल है ! नौ महीने से अधिक की अवधि वाली FD ( Fixed Deposit ) के लिए नई दरें लागू हो गई हैं ! एचडीएफसी बैंक की नई एफडी ब्याज दर ( New FD Interest Rates ) में बढ़ोतरी कार्यकाल के आधार पर 10 से 20 आधार अंकों के बीच है !
इसमें वरिष्ठ नागरिकों ( Senior Citizens ) को 0.50 प्रतिशत अतिरिक्त रिटर्न मिलता है ! बैंक ने अपनी वेबसाइट पर कहा है ! कि एचडीएफसी बैंक की एफडी ब्याज दर ( Fixed Deposit Interest Rate ) वृद्धि 11 नवम्बर 2022 से लागू हो गई है ! और यह 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर लागू है ! इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक, फेडरल बैंक, स्टेट बैंक और एक्सिस बैंक ने भी एफडी दरों ( FD Rates ) में बढ़ोतरी की है !
ये बैंक दे रहे हैं ज्यादा ब्याज ( Best FD Rates Check )
- इंडसइंड बैंक ( Indusind Bank ) आम जमाकर्ताओं को 6% तक की ब्याज दर ( Interest Rate ) दे रहा है ! इसमें 10 हजार रुपये निवेश ( Investment ) करने पर आपको 10613 रुपये का सालाना रिटर्न मिलता है !
- आरबीएल बैंक ( RBL Bank ) साथ ही 6% तक की ब्याज दर ( Interest Rate ) देने से मतलब 10,000 रुपये सालाना निवेश ( Investment ) करने से आपका पैसा 10613 रुपये हो जाएगा !
- डीसीबी बैंक ( DCB Bank ) अपने ग्राहकों को 5.55% तक की ब्याज दर ( Interest Rate ) दे रहा है ! यानी 10,000 रुपये सालाना जमा करने पर मिलेगा 10566 रुपये का रिटर्न !
- बंधन बैंक( Bandhan Bank ) यह अपने ग्राहकों को 5.25% तक की FD ब्याज दर ( FD Interest Rate ) दे रहा है ! यानी 10,000 रुपये सालाना जमा करने पर आपको 10535 रुपये का रिटर्न मिलेगा !
- आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ( IDFC First Bank) 5.25% तक की ब्याज दर दे रहा है ! 10535 पर मिल रहा है 10 हजार पर रिटर्न !
FD लेने से पहले जान लें ये जरूरी बातें ( Best FD Rates Check )
सावधि जमा ( Fixed Deposit ) करने के लिए सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए ! कि बैंक आपको कितना ब्याज FD पर ( Bank Interest Rate ) दे रहा है ! क्योंकि जिस दर पर बैंक आपको ब्याज ( Interest ) देगा, उसी हिसाब से आपका पैसा बढ़ेगा !
दरअसल, बैंक अपनी FD की ब्याज दरों ( Fixed Deposit Interest Rate ) में समय-समय पर बदलाव करता रहता है ! ऐसा इसलिए होता है क्योंकि आरबीआई जमा योजनाएं ( RBI Deposit Schemes ) दर निर्धारित करता है ! इसकी आर्थिक समीक्षा में दर की घोषणा !
बैंक आरबीआई ( Reserve Bank Of India ) की दर के आधार पर अपनी एफडी की दर ( Fixed Deposit Rate ) बढ़ा या घटा सकते हैं ! कुछ बैंक ऐसे भी हैं जो ग्राहकों को सावधि जमा पर 6% प्रति वर्ष तक का ब्याज दे रहे हैं !
यह भी जाने :
3 thoughts on “Best FD Rates Check सीनियर सिटीजन के लिए बेस्ट हैं ये FD रेट जाने”