Bollywood VS Tollywood : इन दिनों बॉलीवुड काफी चर्चे में है ! बॉलीवुड बायकाट ( Bollywood Bycott ) से बॉलीवुड की कई सुपर हिट फिल्म आज फ्लॉप हो गई है ! आमिर खान ( Amir Khan ) और करीना कपूर खान की हाली में आयी फिल्म लाल सिंह चढ़ा बुरी तरह से बायकाट हुई ! उसके बाद बॉलीवुड ने बायकाट का रुख मोड़ लिया !
Bollywood VS Tollywood

इसी के आसपास तापसी पन्नू और अनुराग कश्यप की फिल्म ‘दोबारा’ रिलीज हुई थी ! अनुराग कश्यप तो वैसे भी अकसर ही ट्रोल्स के निशाने पर रहे हैं! लेकिन उनके और तापसी के दिए स्टेटमेंट कि प्लीज हमारी भी फिल्म को बायकॉट ( Bollywood Bycott) करो और ‘बायकॉट दोबारा’ ट्रेंड करो, ने ट्रोल्स का हौसला बढ़ा दिया! ऐसा ही बायकॉट ट्रेंड फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ की रिलीज के वक्त देखा गया! लेकिन उस समय शिफ्ट ‘बायकॉट बॉलीवुड’ से ‘बायकॉट ब्रह्मास्त्र’ पर शिफ्ट हो गया !
इंटरनेशनल अवार्ड से नवाज़े अभिनेता:
रणबीर कपूर की 300 करोड़ की फिल्म ब्रम्हास्त्र भी बायकाट का शिकार हुई ! जबकि हाली में आयी टॉलीवूड की फिल्मे सुपर डुपर हिट रही !जिसमे अभिनेता यश की फिल्म के.जी.ऍफ़ चैप्टर -2 ने भारत के सारे रिकॉर्ड तोड़ 1200 करोड़ की कमाई की , इस दौरान हाली में आयी फिल्म विक्रम ( Vikram) भी सुपर हिट रही !
इस फिल्म में भारत के 3 ऐसे कलाकार हैं जिन्हे इंटरनेशनल अवार्ड से सम्मानित किया है ! कमल हसन ( Kamal Hassan ) ,विजय सिथिपति ( Vijay Sethupathi) और फहाद फासिल ( Fahadh Fassil) जैसे महान अभिनेता ने इस फिल्म में अपनी अदाकारी दिखाई !
2022 -2023 में बॉलीवुड और टॉलीवूड : Bollywood VS Tollywood
2022 -2023 में बॉलीवुड और टॉलीवूड की कई फिल्मे आने वाली है जिसमे की बॉलीवुड के किंग शाह रुक खान ( Shah Ruk Khan ) और बॉलीवुड के किंग सलमान खान ( Salman Khan) भी नज़र आएंगे इसमें विलन का रोल जॉन अब्राहम ( Jhon Abharam ) अपने अंदाज़ में नज़र आएंगे वही बात की जाये तो अभिनेत्री का किरदार बॉलीवुड की राजकुमारी दीपिका पादुकोण ( Deepika Paducone) निभाएगी !
टॉलीवूड की बात की जाये 2023 में आने वाली सालार फिल्म जिसमे बाहुबली का किरदार निभाने वाले मशहूर कलाकार प्रभास ( Prabhash) अभिनेत्री श्रुति हसन और अभिनेता पृथिवीराज सुकुमारन नज़र आएंगे देखना यह है की क्या बॉलीवुड की पठान भी बयकॉट होती है या नहीं
यह भी जानिए :
1 thought on “Bollywood VS Tollywood : 300 करोड़ के ख़र्चे से बनी बॉलीवुड फ्लिम”