BSNL 4G To Be Upgraded To 5G : जियो और एयरटेल जैसी दिग्गज प्राइवेट टेलिकॉम कंपनियों ( Telecom Company ) ने देश के अलग-अलग सर्किल में 5G सर्विस शुरू कर दी है ! दोनों कंपनियों ने नए साल में देशभर में 5G सर्विस ( 5G Services ) शुरू करने का ऐलान किया है ! ऐसे में कुछ लोगों को चिंता है कि 5जी रिचार्ज 4जी से महंगा होगा !
BSNL 4G To Be Upgraded To 5G

लेकिन इस पर टेलिकॉम कंपनियों ( Telecom Company ) की ओर से बताया गया ! कि दोनों की कीमत लगभग बराबर होगी ! इस बीच केंद्रीय दूरसंचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सरकारी स्वामित्व वाले बीएसएनएल ( BSNL 5G Services ) ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है !
1.35 लाख टावरों में 5जी तकनीक शुरू होगी
दूरसंचार मंत्री ने बताया कि आने वाले 5-7 महीनों में 4जी आधारित तकनीक को 5जी में अपडेट कर दिया जाएगा ! उन्होंने बताया कि देशभर में BSNL ( Bharat Sanchar Nigam Limited ) के 1.35 लाख टावरों में 5जी की शुरुआत की जाएगी ! उद्योग निकाय सीआईआई (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में वैष्णव ने कहा कि सरकार देश के नवाचार को बढ़ावा देने के लिए दूरसंचार ( Telecom Company ) प्रौद्योगिकी विकास कोष (टीटीडीएफ) को सालाना 500 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 4,000 करोड़ रुपये करने की योजना बना रही है !
टेलीकॉम सेक्टर में बीएसएनएल की स्थिति मजबूत होगी
दूरसंचार ( Telecom Company ) उद्योग में बीएसएनएल की भूमिका के बारे में कोटक बैंक के सीईओ उदय कोटक द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में वैष्णव ने कहा कि BSNL ( Bharat Sanchar Nigam Limited ) दूरसंचार क्षेत्र में बहुत मजबूत स्थिति में होगा ! उन्होंने कहा कि देशभर में बीएसएनएल के करीब 1.35 लाख मोबाइल टावर हैं !
BSNL 4G Upgraded To 5G
इसके अलावा BSNL ( Bharat Sanchar Nigam Limited ) कंपनी की ग्रामीण क्षेत्र में काफी मजबूत उपस्थिति है ! कई इलाकों में दूसरी टेलीकॉम कंपनियां ( Telecom Company ) अभी तक नहीं पहुंच पाई हैं ! वैष्णव ने कहा, ‘दूरसंचार तकनीक लगाई जा रही है ! यह 4जी तकनीक का ‘स्टैक’ है ! जिसे पांच से सात महीने में 5जी में अपडेट किया जाएगा ! यह तकनीक ‘स्टैक’ देश के 1.35 लाख दूरसंचार टावरों में लागू की जाएगी !
यह भी जाने :-
2 thoughts on “BSNL 4G To Be Upgraded To 5G : BSNL 4जी को 5जी में अपग्रेड किया”