Business Idea for Village : अब गाँव छोड़ कही जाने की जरुरत नही, इन से बिजनेस से कमाए 30 से 35 हजार

 Business Idea for Village : अब गाँव छोड़ कही जाने की जरुरत नही, अपने की गाँव में शुरू करे ये बिजनेस और कमाए 30 से 35 हजार ,कोई भी अपना घर-परिवार छोड़कर कुछ और कमाने नहीं जाना चाहता ! खासकर, गांव का माहौल छोड़ने का मन किसी का नहीं होता ! हालांकि, घर का गुजारा चलाने के लिए लोगों को यह कदम उठाना पड़ता है ! लेकिन ऐसा नहीं है कि आप गांव में पैसा नहीं कमा सकते ! ऐसे कई बिजनेस आइडिया ( Business Idea ) हैं जो आपको अपना गांव छोड़ने नहीं देंगे और शानदार इनकम भी देंगे !

Business Idea for Village

Business Idea for Village

Business Idea for Village

इन बिज़नेस ( Business Idea ) की एक अच्छी बात यह है कि इसमें आपको बहुत अधिक निवेश करने की आवश्यकता नहीं होती है ! आप अपने गांव में अपने लोगों के बीच रहकर इन व्यवसायों ( Village Business Idea ) से कमाई करके आगे बढ़ सकते हैं ! आइए जानते हैं कौन से हैं ये बिजनेस

मधुमक्खी पालन

बाजार में शहद की मांग हमेशा बनी रहती है ! बाजार में इसकी कीमत भी काफी अच्छी है ! इसलिए गांव में मधुमक्खी पालन एक बेहतरीन व्यवसाय हो सकता है !

बकरी पालन

बकरी पालन भी एक लाभदायक व्यवसाय ( Village Business Idea ) है ! बाजार में बकरी के दूध और मांस दोनों की मांग है ! इसे बड़े पैमाने पर शुरू करके मोटी कमाई की जा सकती है ! इसके लिए आपको एक फॉर्म की जरूरत पड़ेगी !

मृदा परीक्षण प्रयोगशाला

यह व्यवसाय ( Village Business Idea ) सरकारी मदद से शुरू किया जा सकता है ! अगर आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच है तो आप गांव में ही मिनी मृदा परीक्षण लैब स्थापित कर सकते हैं !

मछली पालन

इस व्यवसाय में भी आपको सरकारी मदद मिल सकती है ! ` मछली पालन का व्यवसाय गाँवों में पहले से ही प्रचलित रहा है ! अब सरकारी मदद से यह और अधिक किफायती हो गया है !

जैविक खाद

आजकल लोग केमिकल युक्त भोजन से दूर रहने लगे हैं ! रासायनिक खाद से उगाई गई सब्जियां भी लोग खाना पसंद नहीं करते ! ऐसे में आप जैविक खाद बनाकर किसानों या कंपनियों को बेच सकते हैं और मोटी कमाई कर सकते हैं !

खाद बीज

गांवों में किसानों को बीज या खाद लेने के लिए शहर जाना पड़ता है ! अगर उन्हें ये सामान गांव में ही मिलने लगे तो उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा ! इससे आपको अच्छी आमदनी होगी ! इस बिजनेस ( Business Idea ) के लिए आपको लाइसेंस लेना होगा !

खाद बीज

गांवों में किसानों को बीज या खाद लेने के लिए शहर जाना पड़ता है ! अगर उन्हें ये सामान गांव में ही मिलने लगे तो उन्हें दूर नहीं जाना पड़ेगा ! इससे आपको अच्छी आमदनी होगी ! इस बिजनेस ( Village Business Idea ) के लिए आपको लाइसेंस लेना होगा !

चाय की दुकान

चाय के बिजनेस ( Business Idea ) को कहीं भी मात नहीं दी जा सकती ! देशभर में चाय का कारोबार हिट है ! कई लोग बड़ी-बड़ी नौकरियाँ छोड़कर यह काम कर रहे हैं !

आटा चक्की

गांवों में लोग डिब्बाबंद खाना कम ही खाते हैं ! कच्चे अनाज को खुद पीसकर तैयार करना उन्हें पसंद है ! इसलिए चक्की भी हिट बिजनेस ( Business Idea ) साबित हो सकती है ! मिल में सिर्फ गेहूं ही नहीं बल्कि तेल भी निकाला जा सकता है !

Leave a Comment