e-Shram Card Payment [ eshram.gov.in ] : श्रमिकों के खातें में आएँ 1000 इस लिंक से करें चेक

e-Shram Card Payment [ eshram.gov.in ] : ख़ुशख़बरी ! श्रम कार्ड का सितम्बर माह का पैसा श्रमिकों ( Labour ) खातों में जारी कर दिया गया है. अगर आपके खाते में पैसे अभी तक नहीं आए हैं। या आ गए हैं। तो उस लेबर कार्ड ( Labour Card ) का स्टेटस कैसे चेक करें?, कहां से चेक करें? आदि सभी की जानकारी आपको इस लेख के माध्यम से बताई गयी है. आप यहाँ से आपके श्रम कार्ड का पेमेंट चेक कर सकते है. जिसकी पूरी प्रक्रिया पोस्ट में बताई गयी है !

e-Shram Card Payment [ eshram.gov.in ]


e Shram Card Payment [ eshram.gov.in ]
e Shram Card Payment [ eshram.gov.in ]

E Shram Card Payment Status Check Online  श्रमिकों ( Labour ) को श्रम कार्ड का सितम्बर माह का पैसा जारी कर दिया गया है. ऑफिशियल नोटिस के माध्यम से बताया गया है कि आपके लेबर कार्ड ( Labour Card ) का पैसा आप सभी के खाते में भेज दिया गया हैं. अगर किसी के खाते में श्रम कार्ड का पैसा नहीं आया है तो आप इस तरीके से आपके श्रम कार्ड का पैसा चेक करें।

Labour Card  का पैसा नहीं आया तो ये काम करें

सबसे पहले श्रमिकों ( Labour ) का आधार कार्ड अपडेट होना चाहिए और जिस नंबर से आपने लेबर कार्ड ( Labour Card ) का फॉर्म भरा है वो नंबर चालू होना चाहिए। अगर आपका श्रम कार्ड अपडेट नहीं है तो उसे तुरंत अपडेट करवा ले ये सभी काम करने के बाद आपके श्रम कार्ड के रुके हुए पैसे आपके खाते में आ जाएंगे।

e-Shram Card अपडेट कैसे करें

अगर आपके पास श्रम कार्ड हैं और आपके खाते में लेबर कार्ड ( Labour Card ) का पैसा अभी तक नहीं आया है तो यह काम करें सिर्फ 2 दिनों के अंदर आपके खाते में श्रम कार्ड के पैसे ₹1000 भेज दिए जाएंगे इसके लिए आप सभी को अपने श्रम कार्ड को अपडेट करना अनिवार्य है अन्यथा आप सभी के खाते में श्रम कार्ड के पैसे नहीं आ पाएंगे। आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से श्रमिक ( Labour ) अपना श्रम ई श्रम कार्ड 2022 का 1000 रूपये आना हुआ शुरूकार्ड अपडेट कर सकते हैं-

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और अपडेट श्रम कार्ड ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपनी ई श्रम कार्ड संख्या डालकर क्लिक करें।
  • इसके बाद आपके रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा वह ओटीपी सबमिट करें और उसमें जो भी डिटेल है उसे अपडेट करके
  • फिर सबमिट कर दें. इसके बाद आपका श्रम कार्ड सक्सेसफुली अपडेट हो जाएगा।
  • अपडेट होने के बाद श्रमिकों ( Labour ) के खाते में पैसे आ जाएंगे।

Labour Card के लिए कौन -कौन योग्य है-

  • छोटे और सीमांत किसान
  • खेतिहर मजदूर
  • मछुआ
  • पशुपालन में लगे लोग
  • बीड़ी रोलिंग
  • लेबलिंग & पैकिंग श्रमिक
  • भवन और निर्माण श्रमिकचमड़े के कर्मचारी
  • बुनकर
  • नमक कार्यकर्ता
  • ईंट भट्ठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले श्रमिक

e-Shram Card Payment

खुशखबरी ! लेबर कार्ड ( Labour Card ) का 1000 रुपया सभी के खाते में भेज दिया गया है. अगर आप भी अपने पैसे को चेक करना चाहते हैं. तो श्रमिक ( Labour ) निम्न स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्टेटस चेक कर सकते है –

  • E श्रम कार्ड पैसे का स्टेटस चेक करने के लिए सबसे पहले E श्रम कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट https://eshram.gov.in/ पर जाएं।
  • अब आपको रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप सभी को फिर एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद अपना ई श्रम कार्ड संख्या और मोबाइल नंबर दर्ज करके सर्च ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • सर्च ऑप्शन पर क्लिक करते ही आप सभी को लेबर कार्ड ( Labour Card )  का स्टेटस देखने को मिल जाएगा।
LIC Jeevan Tarun Scheme : बच्‍चे के लिए रोज जमा करें 130 रु, पाए लाखो
Senior Citizen Savings Scheme 2022 : बैंक FD से दोगुना मिलेगा ब्याज,जाने कितना मिलता है ब्याज

Leave a Comment