Hero Splendor Electric Launch : बैटरी में भी 240 किमी की रेंज के साथ,जानिए

Hero Splendor Electric Launch : भारतीय बाजार में हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) की कई बेहतरीन बाइक्स उपलब्ध हैं ! जिसे देश में बहुत पसंद किया जाता है ! इसी कड़ी में आज हम आपको कंपनी की एक ऐसी ही शानदार बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं ! जिसे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे ! जी हां, दरअसल आपको बता दें ! वह हीरो जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी नई हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक ( Hero Splendor Electric ) बाइक लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है !

Hero Splendor Electric Launch

Hero Splendor Electric Launch
Hero Splendor Electric Launch

हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) के इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होने की खबरें काफी समय से आ रही हैं ! लेकिन कंपनी ने इस बारे में कुछ भी कन्फर्म नहीं किया है ! अब हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक ( Hero Splendor Electric ) बाइक के वर्जन का रेंडर ऑटोमोटिव डिजाइनर विनय राज सोमशेखर ने तैयार किया है ! उम्मीद की जा रही है कि आने वाले समय में हीरो अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक को इलेक्ट्रिक अवतार के साथ बाजार में उतारने वाली है !

Hero Splendor Electric बैटरी की खासियत

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक ( Hero Splendor Electric ) कन्वर्जन किट पर मिल रही है ! 3 साल की वारंटी वहीं, GoGoA1 का दावा है कि स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक किट की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 151 किलोमीटर तक चलती है ! आपको बता दें कि आजकल लोग अंधाधुंध तरीके से अपनी मोटरसाइकिल में इलेक्ट्रिक किट लगा रहे हैं ! पेट्रोल का खर्चा बचेगा हालांकि Revolt, Komaki, Torque समेत कई लोकप्रिय कंपनियों ने भारत में इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च की हैं ! जिनकी रेंज भी अच्छी है ! इस साल हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) जैसी लोकप्रिय कंपनियां नए इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च करने वाली हैं !

स्पेस भी मिलता है

हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक ( Hero Splendor Electric ) की कंपनी बस इसके इंजन और कंपोनेंट को हटाकर बैटरी को उस जगह फिट करने जा रही है ! हेडलैम्प्स के पास अलॉय रिम्स हैं ! और मानक स्टेनलेस स्टील ग्रैब बार के बजाय, एक सिंगल पीस प्लास्टिक ग्रैब रेल है ! इस बाइक में 4kw कैपेसिटी का बैटरी पैक और 9kw कैपेसिटी का इलेक्ट्रिक मोटर है ! हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) में आपको कुछ स्पेस भी मिलता है ! जिसमें आप 2kw क्षमता के बैटरी पैक को पुश कर सकते हैं !

स्पेसिफिकेशन

  1. मोबाइल चार्जिंग प्वाइंट
  2. क्रोम मफलर
  3. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  4. पूर्ण डिजिटल मीटर स्पीडोमीटर
  5. एलईडी डीआरएल
  6. हलोजन हेडलैंप
  7. नीले ग्राफिक्स के साथ नया सफेद रंग
  8. डिजिटल ईंधन मीटर
  9. मीटर कंसोल पर मोबाइल नोटिफिकेशन देखें
  10. सेवा अनुस्मारक

 Hero MotoCorp बाइक की इतनी मिलती है रेंज

आप इससे जुड़े बैटरी पैक को आसानी से निकाल सकते हैं ! और इसे कहीं भी चार्ज कर सकते हैं ! हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) में लगे बैटरी पैक को एक बार फुल चार्ज करने के बाद बाइक को 120 किमी की रेंज तक चलाया जा सकता है ! वहीं अगर आप इसमें 6kw का बैटरी पैक लगाते हैं ! तो आपको 180km की रेंज मिलेगी ! इसके अलावा अगर आप 240km की रेंज चाहते हैं ! तो आपको इसमें 8kw का बैटरी पैक लगाना है ! हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक ( Hero Splendor Electric ) ये है दमदार इलेक्ट्रिक बाइक है !

Hero Splendor Electric इतनी कीमत है

जो लोग अपनी हीरो स्प्लेंडर इलेक्ट्रिक ( Hero Splendor Electric ) बाइक को इलेक्ट्रिक बाइक में बदलना चाहते हैं ! और पेट्रोल का खर्च बचाना चाहते हैं ! अब उनके पास अपनी मोटरसाइकिल पर इलेक्ट्रिक किट लगाकर पैसे बचाने का एक विकल्प है ! हीरो स्प्लेंडर EV कन्वर्जन किट को GoGoA1 द्वारा लॉन्च किया गया है ! जिसकी कीमत 35,000 रुपये है ! इस पर जीएसटी भी लागू होगा ! साथ ही बैटरी का खर्चा भी अलग से देना होगा ! कुल मिलाकर, ईवी रूपांतरण किट और बैटरी की कीमत 95,000 रुपये से अधिक होगी ! आरटीओ ने भी इस हीरो मोटोकॉर्प ( Hero MotoCorp ) बाइक में इलेक्ट्रिक किट के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है !

यह भी जानिए : Bajaj Pulsar 160 NS Bike : Bajaj की Pulsar NS 160 बाइक अब और भी ज्यादा हो गई है पावरफुल, जानिए यहाँ