ITR Filing Update [ Check ] : इनकम टैक्स ( Income Tax Return ) देने वालों के लिए जरूरी खबर ! अब आपको कोई बड़ा फायदा मिलने वाला है ! अगर आप भी नियमित रूप से अपना इनकम टैक्स रिटर्न भरते हैं ! और किसी कारणवश अपनी फाइलिंग ( ITR Filing ) पूरी नहीं कर पाए हैं ! तो अब इस संबंध में विभाग द्वारा जानकारी दी जा रही है ! विभाग ऐसे लोगों को जानकारी भेज रहा है ! कि उनकी फाइल ( ITR File ) कहां अटकी है ! और कितनी भरी गई है !
ITR Filing Update [ Check ]
![ITR Filing Update [ Check ]](https://upyojna.com/wp-content/uploads/2022/12/ITR-Filing-Update-Check-.jpg)
कई बार जरूरी दस्तावेज न होने या अपडेट न होने की वजह से लोगों का इनकम टैक्स रिटर्न ( Income Tax Return ) आधा रह जाता है ! और लोग अपना रिटर्न फाइल करना भूल सकते हैं. कई बार ऐसे मामले भी सामने आते हैं कि ड्यू डेट खत्म होने के बाद लोग आलस्य में आईटीआर रिटर्न फाइल ( ITR File ) नहीं करते है ! ऐसे में आयकर विभाग ( Income Tax Department ) अब इन लोगों को मैसेज भेजकर अलर्ट कर रहा है !
आईटीआर भरना जरूरी है
गौरतलब है ! कि इनकम टैक्स ( Income Tax Return ) के दायरे में आने वालों को ही ITR भरना अनिवार्य है ! इसके तहत जिनकी सालाना आय 2.5 लाख रुपये से ज्यादा है उन्हें इनकम टैक्स रिटर्न फाइल ( ITR File ) करना होगा ! आईटीआर फाइल करना जरूरी है ! इनकम टैक्स एक्ट के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए छूट की सीमा 3 लाख रुपये और अति वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 लाख रुपये तय की गई है ! यानी इससे ऊपर की आय होने पर आपके लिए टैक्स देना अनिवार्य हो जाता है ! अगर कहीं आपका टीडीएस काटा जा रहा है तब भी आपको इनकम टैक्स देना होगा ! आईटीआर फाइल ( ITR Filing ) करने के बाद आईटीआर वेरिफाई करना भी जरूरी है !
ऑनलाइन सत्यापित करें : ITR Filing Update [ Check ]
अगर आपने आईटीआर वेरिफाई नहीं किया है ! तो आपका रिटर्न फाइल ( ITR Filing ) करने का कोई मतलब नहीं है ! यानी आपका रिटर्न रद्द माना जाएगा ! आईटीआर को वेरिफाई करने के लिए आप आधार ओटीपी या बैंक अकाउंट, नेट बैंकिंग या डीमैट अकाउंट से जेनरेट हुए ईवीसी का इस्तेमाल कर सकते हैं ! इसके अलावा आप डिजिटल सिग्नेचर सर्टिफिकेट (DSC) का इस्तेमाल करके भी इसे वेरिफाई कर सकते हैं ! इसप्रकार आप ITR ( Income Tax Return ) में ऑनलाइन सत्यापन कर सकते है !
यह भी जाने :-
2 thoughts on “ITR Filing Update [ Check ] : ITR फाइल करने वालों के लिए खुशखबरी देखे”