Janani Suraksha Yojana 2023 : जननी सुरक्षा योजना ( Janani Suraksha Yojana ) के अंतर्गत, केंद्र सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई योजनाएं चला रही है ! नवजात बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिक योजनाओं की शुरुआत की गई है ! इन ( PM- JSY ) योजनाओं के तहत लोगों को सरकार की ओर से ब्याज के रूप में या सीधे तौर पर आर्थिक मदद दी जाती है !
Janani Suraksha Yojana 2023

जननी सुरक्षा योजना ( Janani Suraksha Yojana ) की शुरुआत हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने की है ! इस योजना के तहत देश की गर्भवती महिलाओं को सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ! योजना के माध्यम से देश की गर्भवती महिलाओं और नवजात शिशुओं की स्थिति में सुधार होगा ! इस ( PM-JSY ) योजना का लाभ केवल गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाएं ही उठा सकती हैं ! जो भी महिलाएं इस योजना का लाभ लेना चाहती हैं उन्हें आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होगा ! जननी सुरक्षा योजना के तहत सरकार द्वारा गर्भवती महिलाओं ( Pregnant Women ) को दो श्रेणियों में बांटा गया है ! जिसके आधार पर उन्हें सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ! ये श्रेणियां इस प्रकार हैं !
ग्रामीण क्षेत्र की गर्भवती महिलायें :- जननी सुरक्षा योजना ( Janani Suraksha Yojana ) के अंतर्गत उन सभी महिलाओ को जो गर्भवती है (प्रसव के समय) तथा गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करती है उन्हें सरकार द्वारा ₹1400 की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी ! इसके अलावा आशा सहयोगी को डिलीवरी प्रोत्साहन के लिए ₹300 और पोस्ट डिलीवरी सेवा प्रदान करने के लिए ₹300 प्रदान किए जाएंगे !
शहरी क्षेत्र की गर्भवती महिलाएं :- इस ( Janani Suraksha Yojana ) योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं ( Pregnant Women ) को प्रसव के समय ₹1000 की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी ! इसके अलावा आशा सहयोगी को डिलीवरी प्रोत्साहन के लिए ₹200 और पोस्ट डिलीवरी सेवा प्रदान करने के लिए ₹200 प्रदान किए जाएंगे !
जननी सुरक्षा योजना पंजीकरण : Janani Suraksha Yojana 2023
देश के जो इच्छुक लाभार्थी जननी सुरक्षा योजना ( Janani Suraksha Yojana ) के तहत सरकार से लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, उन गर्भवती महिलाओं को इस योजना के तहत आवेदन करना होगा ! यदि गर्भवती महिला ( Pregnant Women ) का प्रसव सरकारी अस्पताल या मान्यता प्राप्त निजी अस्पताल में होता है ! उन महिलाओं को इस जननी सुरक्षा योजना ( PM-JSY ) का लाभ मिल सकता है ! सरकार द्वारा दी जाने वाली राशि सीधे पात्र लाभार्थी के बैंक खाते में स्थानांतरित की जाएगी, इसलिए गर्भवती महिलाओं के लिए बैंक खाता होना अनिवार्य है और बैंक खाता होना चाहिए आधार कार्ड से जुड़ा हुआ है !
JSY का उद्देश्य
जैसा कि आप जानते हैं कि गरीबी रेखा से नीचे रहने वाली महिलाएं गर्भावस्था के दौरान अपनी स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों को पूरा नहीं कर पाती हैं और न ही अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा कर पाती हैं ! ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता अभी भी बहुत मुश्किल है ! है ! इन्हीं समस्याओं को देखते हुए केंद्र सरकार द्वारा इस ( Janani Suraksha Yojana ) योजना की शुरुआत की गई है ! इस जेएसवाई के माध्यम से गर्भवती महिलाओं ( Pregnant Women ) को चिकित्सा सुविधा और वित्तीय सहायता प्रदान करना ! इस ( PM-JSY ) योजना के माध्यम से सरकार न केवल माताओं की मृत्यु दर को कम करेगी, बल्कि बच्चों की मृत्यु दर को भी कम करेगी ! इससे गरीब महिलाएं भी अस्पताल में सुरक्षित प्रसव करा सकेंगी, ताकि बच्चा आपात स्थिति से बच सके और सुरक्षित रहे !
Janani Suraksha Yojana की निगरानी
- इस योजना ( Janani Suraksha Yojana ) की मॉनिटरिंग के लिए उपकेन्द्र स्तर पर मासिक बैठक होगी !
- यह बैठक हर माह होगी !
- यह बैठक माह के तीसरे शुक्रवार को होगी !
- यदि शुक्रवार को अवकाश रहता है तो बैठक अगले दिन होगी !
Janani Suraksha Yojana की पात्रता : Janani Suraksha Yojana 2023
लो परफॉर्मिंग स्टेट
- वे सभी महिलाएं जिनका प्रसव सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों या मान्यता प्राप्त निजी संस्थानों के माध्यम से हुआ हो !
- योजनान्तर्गत ( Janani Suraksha Yojana ) उन सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को आच्छादित किया जायेगा जिनका प्रस्ताव
- शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र अथवा निजी मान्यता प्राप्त संस्था के माध्यम से किया गया हो !
हाई परफॉर्मिंग स्टेट
- महिला को गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करना चाहिए !
- महिला की आयु 19 वर्ष से अधिक होनी चाहिए !
- योजनान्तर्गत ( Janani Suraksha Yojana ) उन सभी अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की महिलाओं को आच्छादित किया जायेगा जिनका प्रस्ताव
- शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र अथवा निजी मान्यता प्राप्त संस्था के माध्यम से किया गया हो !
How To Apply Janani Suraksha Yojana
इस ( PM-JSY ) योजना में आवेदन आशा की मदद से किया जाएगा ! आशा कार्यकर्ता नामांकन और सभी सूचनाओं को अद्यतन करने के लिए जिम्मेदार होगी और सभी गर्भवती महिलाओं को सूचित करेगी ! इस योजना का लाभ लेने के लिए किसी भी गर्भवती महिला ( Pregnant Women ) को अपनी ग्राम पंचायत की आशा कार्यकर्ता से मिलना होगा ! आशा कार्यकर्ता की अनुपस्थिति में ग्राम प्रधान से भी संपर्क किया जा सकता है ! इसप्रकार आप जननी सुरक्षा योजना ( Janani Suraksha Yojana ) में आवेदन कर सकते है !
ये भी देखें :-
2 thoughts on “Janani Suraksha Yojana 2023 : गर्भवती महिलाओं को दे रही है 6 हजार रु”