kisan Credit Card Loan Rules : केंद्र सरकार द्वारा किसानो ( Farmer ) के लिए शुरू की गयी ” किसान क्रेडिट कार्ड योजना ” ( PM Kisan Credit Card Yojana KCC ) का लाभ देश के कई किसान ले रहे है ! लेकिन कई किसान इन योजना के अंतर्गत लोन राशि लेते समय कई गलतियां कर देते है ! जिसके कारण उन्हें भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है ! ऐसे में आज हम आपको अपने इस आर्टिकल में किसानो द्वारा की जा रही गलतियों के बारे में बताएँगे ! साथ ही यह भी बताएँगे की इन गलतियों को कैसे सुधारा जाये ! किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( Farmer Credit Card Scheme ) केंद्र सरकार की योजना है !
kisan Credit Card Loan Rules

किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( PM Kisan Credit Card Yojana KCC ) की शुरुआत केंद्र सरकार ने साल 1998 में की थी ! किन्तु उस समय किसानो द्वारा इस योजना को ज़्यादा समर्थन नहीं मिला ! किन्तु साल 2019 में शुरू हुई प्रधानमंत्री किसान योजना ( Farmer Credit Card Scheme ) के बाद इस योजना को किसानो द्वारा पूर्ण समर्थन दिया गया है ! क्योकि सरकार ने अपनी इस किसान योजना का लाभ देने के लिए किसान क्रेडिट कार्ड अनिवार्य कर दिया था ! जिसके कारण सभी किसानो ( Farmer ) ने किसान क्रेडिट कार्ड में अपनी अच्छी रूचि दिखाई है !
केंद्र सरकार की इस किसान क्रेडिट कार्ड योजना का उद्देश्य किसानो ( Farmer ) को लोन राशि पर ऊंची ब्याजदर लेने वाले सूदखोरों से बचाना है ! इस योजना के अंतर्गत बैंको द्वारा किसानो को एक KCC दिया जाता है ! जिसका उपयोग करके किसान बैंक से तीन लाख रुपए तक का लोन ले सकते है ! और किसानो को इस लोन राशि पर बहुत कम ब्याज दर से ब्याज लिया जाता है ! किसान अपने किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card Yojana KCC ) पर लिए गए अपनी लोन राशि का उपयोग केवल कृषि कार्यो में ही कर सकते है !
प्रधानमंत्री किसान क्रेडिट कार्ड के बारे में संक्षिप्त जानकारी
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत केवल किसानो को क्रेडिट कार्ड जारी किये जायेंगे !
- इस योजना के अंतर्गत किसान अधिकतम तीन लाख रुबी पए का लोन ले सकते है !
- इस योजना के अंतर्गत किसान करीब 1.60 लाख रुपए का लोन बिना किसी ग्यारंटी के ले सकते है !
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत किसानो को लोन राशि पर केवल 4 प्रतिशत की दर से ब्याज़ लिया जायेगा !
- किसान क्रेडिट कार्ड केवल बैंको द्वारा ही जारी किये जाते हैं !
- इस किसान क्रेडिट कार्ड पर लिए गए लोन से किसान कृषि बीज , उर्वरक , कीटनाशक आदि खरीद सकते है !
- इसके अलावा किसान इस लोन राशि से कृषि उपकरण जैसे ट्रैक्टर आदि भी खरीद सकते है !
- किसान क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत मछली पालन के लिए भी लोन लिया जा सकता है !
- मछली पालन हेतु इस किसान क्रेडिट कार्ड से केवल दो लाख रुपए तक का लोन लिया जा सकता है !
- किसान अपनी फसल बेच कर लिए गए लोन को चूका सकते है !
किसानो ( Farmer ) को केंद्र सरकार की इस किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( PM Kisan Credit Card Yojana KCC ) के अंतर्गत तीन लाख रुपए तक का लोन दिया जायेगा ! किसान ( Farmer ) इस लोन राशि से कृषि कार्य पुरे कर सकते है ! साथ ही किसान बंधू ( Farmer ) इस किसान क्रेडिट कार्ड योजना में मिली लोन राशि उपकरण आदि खरीदने के लिए भी कर सकते है ! किसानो ( Farmer ) को इस किसान क्रेडिट कार्ड ( Farmer Credit Card Scheme ) पर लिए गए लोन पर 4% दर से ब्याज़ लगेगा !
3 thoughts on “kisan Credit Card Loan Rules : किसान कार्ड से पैसे लेते समय ये बातें ध्यान”