Kisan Vikas Patra India Post Scheme: योजना में दोगुना होगा आपका पैसा

Kisan Vikas Patra India Post Scheme : वैसे तो कई ऐसी योजनाएं, म्युचुअल फंड और योजनाएं हैं जो आपके निवेश ( Investment ) को दोगुना करने का दावा करती हैं ! डाकघर की भी कुछ ऐसी ही योजना है, जिसका नाम किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) है ! खास बात यह है कि इस योजना ( KVP Scheme ) में आपका रुपया 124 महीने में दोगुना हो जाता है ! जो सालाना 6.9 फीसदी का रिटर्न देता है !

Kisan Vikas Patra India Post Scheme

Kisan Vikas Patra India Post Scheme
Kisan Vikas Patra India Post Scheme

इस योजना की न्यूनतम निवेश सीमा 1000 रुपये है ! इस योजना में डाकघर ( Post Office ) की किसी भी शाखा में निवेश किया जा सकता है ! किसान विकास पत्र योजना ( Kisan Vikas Patra Yojana ) में किसान के नाम से कोई भी निवेश कर सकता है ! इस योजना में निवेश करने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसा पहचान पत्र होना चाहिए ! केवीपी योजना ( KVP Scheme ) में निवेश की कोई सीमा नहीं है !

इससे बचने के लिए सरकार ने 50,000 रुपये से अधिक के निवेश के लिए पैन कार्ड अनिवार्य कर दिया है ! वहीं, 10 लाख या इससे ज्यादा का निवेश ( Investment ) करने वालों को इनकम प्रूफ जमा करना होता है, जिसमें आईटीआर, सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट शामिल होता है ! किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) न केवल किसानो के लिए बल्कि सभी नागरिको के लिए है !

इस योजना में कौन निवेश कर सकता है |

कोई भी भारतीय केवीपी ( KVP ) में निवेश कर सकता है, लेकिन उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए ! किसान विकास पत्र योजना ( Kisan Vikas Patra Yojana ) में निवेश करने वालों के लिए कोई आयु सीमा नहीं है !

इस योजना के तहत माता-पिता अपने नाबालिग बच्चों के नाम भी खाता खुलवा सकते हैं ! एनआरआई केवीपी योजना में निवेश नहीं कर सकते हैं ! किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेशकों को 6.9 फीसदी का ब्याज मिलता है, जो सालाना आधार पर चक्रवृद्धि भी होता है !

किसान विकास पत्र की विशेषताएं ( Kisan Vikas Patra Features )

  • यह एकमुश्त निवेश योजना है !
  • यहाँ किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) की परिपक्वता अवधि 124 महीने है !
  • इस योजना में 1000 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है ! निवेश की कोई अधिकतम सीमा नहीं है !
  • केवीपी ( KVP ) में 1000 रुपये, 5000 रुपये, 10,000 रुपये और 50,000 रुपये तक के प्रमाण पत्र उपलब्ध हैं !
  • 50,000 रुपये से अधिक के निवेश के लिए पैन कार्ड अनिवार्य है !
  • अगर आप 10 लाख या इससे ज्यादा का निवेश करते हैं तो आपको इनकम प्रूफ भी जमा करना होगा, जिसमें आईटीआर, सैलरी स्लिप और बैंक स्टेटमेंट शामिल हैं !
  • इस योजना में आयकर की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट नहीं मिलती है, लेकिन मैच्योरिटी के बाद निकासी पर कोई टैक्स नहीं लगता है !
  • आप मैच्योरिटी पर राशि निकाल सकते हैं, लेकिन इसमें 30 महीने की लॉक-इन अवधि होती है !

दोगुना पैसा कैसे प्राप्त करें – Kisan Vika Patra Double Money

किसान विकास पत्र योजना ( Kisan Vikas Patra Yojana ) की परिपक्वता के बाद आप किसी भी डाकघर में जाकर जमा की गई राशि का दोगुना ले सकते हैं ! इसके लिए आपको अपनी पहचान पर्ची दिखानी होगी, जो आपको पैसे जमा करते समय दी जाती है ! यदि आपके पास यह पर्ची नहीं है तो आपको उसी डाकघर ( Post Office ) में जाना होगा जहां से आपने यह योजना खरीदी थी !

समय से पहले निकासी कर सकते हैं, लेकिन

किसान विकास पत्र ( Kisan Vikas Patra ) में निवेश करने वाले किसान अपना पैसा मैच्योरिटी से पहले भी निकाल सकते हैं ! अगर आप निवेश ( Investment ) के एक साल के भीतर पैसा निकालते हैं तो आपको कोई ब्याज नहीं दिया जाएगा ! साथ ही निवेशकों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा ! वहीं अगर आप केवीपी सर्टिफिकेट ( KVP Certificate ) को डेढ़ से ढाई साल के बीच वापस कर देते हैं तो आपको जुर्माना नहीं देना होगा !

खाता खोलने की विधि (Kisan Vikas Patra India Post Scheme) 

खाता खुलवाने के लिए डाकघर ( Post Office ) जाना पड़ता है ! यह केवीपी खाता ( KVP Account ) को खोलने के लिए आपके पास आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और पासपोर्ट जैसे पहचान पत्र होने चाहिए ! किसान विकास पत्र योजना ( Kisan Vikas Patra Yojana ) में सिंगल और ज्वाइंट दोनों को खोला जा सकता है ! माता-पिता भी अपने छोटे बच्चे के लिए खाता खोल सकते हैं !

Janani Suraksha Scheme : खातें में आयेंगे 36 सौ रू. ऑनलाइन चेक करें
Atal Pension Yojana 2022 Check : APY yojana क्या है कैसे करे अप्लाई
PM Ujjwala Yojana Last Dates : उज्ज्वला योजना में ऑनलाइन करे आवेदन
Good News for Ration Card : राशनकार्ड धारकों के लिए गुड न्यूज़ देखें