LIC Jeevan Tarun Scheme : बच्‍चे के लिए रोज जमा करें 130 रु, पाए लाखो

LIC Jeevan Tarun Scheme : हालांकि भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India) की अलग-अलग नीतियां हैं जिन्हें हर वर्ग को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है ! इन पॉलिसियों में निवेश करके एलआईसी ( LIC ) ग्राहकों को मिले कई फायदे! आज हम आपको एलआईसी की जीवन तरुण पॉलिसी ( LIC Jeevan Tarun Policy ) के बारे में बता रहे हैं ! यह नीति बच्चों की शिक्षा और भविष्य को ध्यान में रखकर तैयार की गई है ! यह एक नॉन-लिंक्ड जीवन तरुण प्लान है यानी इसका शेयर बाजार की अस्थिरता से कोई लेना-देना नहीं है !

LIC Jeevan Tarun Scheme 

LIC Jeevan Tarun Scheme
LIC Jeevan Tarun Scheme

यह लाभ के साथ एक योजना है एलआईसी जीवन तरुण योजना ( LIC Jeevan Tarun Scheme ) जिसका अर्थ है कि भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India) अपने लाभ को पॉलिसीधारक के साथ साझा करेगा ! यह एक सीमित प्रीमियम भुगतान योजना है जिसमें पॉलिसी पॉलिसी ( LIC Policy ) की अवधि से पांच वर्ष कम अवधि के लिए भुगतान करती है ! एक मनी बैक प्लान है जिसमें बीमित राशि का कुछ हिस्सा बच्चे के 24 साल के लिए उपलब्ध होता है ! 20 साल की उम्र तक उपलब्ध!

इसके अलावा आपको और भी कई फायदे दिए जाएंगे! यह जीवन तरुण नीति ( LIC Jeevan Tarun Plan ) अगर आप रोजाना 130 रुपये का निवेश करते हैं तो आपको 25 लाख रुपये मिलेंगे ! अगर कोई अपने बच्चे के लिए यह प्लान लेता है तो उसे कई फायदे होंगे ! आइए जानते हैं कि इस एलआईसी जीवन तरुण प्लान में कितना प्रीमियम ( Life Insurance Corporation of India) देना होगा और कब !

एलआईसी जीवन तरुण नीति सुविधाएँ

  • भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India) जीवन तरुण योजना 0 से 12 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों के लिए है !
  • इस प्लान ( LIC Jeevan Tarun Plan ) में सर्वाइवल बेनिफिट्स 5 से 20 और 24 साल तक के लिए उपलब्ध हैं!
  • 25 वर्ष की आयु प्राप्त करने पर परिपक्वता लाभ दिया जाएगा !
  • जब तक बच्चा 20 साल का न हो जाए! तब तक आपको चुकानी होगी जीवन तरुण पॉलिसी!
  • बोनस के साथ शेष राशि का भुगतान परिपक्वता लाभ के साथ 25 वर्ष की आयु में किया जाएगा !
  • आपके बच्चे के लिए एलआईसी जीवन तरुण योजना ( LIC Jeevan Tarun Scheme ) 12 साल की उम्र तक ही ले सकते हैं !

हर महीने प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं ( LIC Jeevan Tarun Scheme )

जीवन तरुण योजना में, पॉलिसीधारक के माता-पिता हर महीने प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं ! वहीं, हर 6 महीने और हर तीन महीने में प्रीमियम भरने का विकल्प भी उपलब्ध है ! जीवन तरुण नीति ( LIC Jeevan Tarun Scheme ) वार्षिक मोड में 2 प्रतिशत प्रीमियम और अर्धवार्षिक मोड में 1 प्रतिशत प्रीमियम ! का लाभ उठाया जा सकता है ! इस प्लान (जीवन तरुण प्लान) में आप रोजाना 150 रुपये या महीने में 4500 रुपये जोड़कर 7.5 लाख रुपये का कॉर्पस बना सकते हैं! इस योजना ( Life Insurance Corporation of India) की न्यूनतम बीमा राशि 75000 रुपये है !

आपका बच्चा करोड़पति कैसे बनेगा

इसे आसान भाषा में समझने की कोशिश करें ! अगर आपका बच्चा एक साल का है और अपनी एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी ( LIC Jeevan Tarun Policy ) लेता है! इसलिए अगर आप 130 रुपये प्रति माह यानि 3900 रुपये प्रति माह का प्रीमियम देते हैं, तो पॉलिसी के 25 साल पूरे होने पर यानी मैच्योरिटी के बाद 100% एसए, बोनस और एफएबी आपको कुल 25,02000 रुपये का रिटर्न मिलेगा! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India) इस पॉलिसी में बच्चे के 2 साल पूरे होने के बाद जोखिम शुरू हो जाता है !

जीवन तरुण योजना एलआईसी पॉलिसी समर्पण

आवश्यकता में एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी ( LIC Jeevan Tarun Policy ) सरेंडर करने का है प्रावधान! अगर पॉलिसी खुलने के एक साल के भीतर (जीवन तरुण प्लान) सरेंडर कर दी जाती है ! तो पॉलिसीधारक ( Life Insurance Corporation of India) को भुगतान किए गए सिंगल प्रीमियम का 70% तक मिलेगा! एक वर्ष पूरा करने के बाद, यदि धारक पॉलिसी को सरेंडर कर देता है ! तो उसे भुगतान किए गए सिंगल प्रीमियम पर 90% तक रिटर्न मिलेगा!

सरेंडर पॉलिसी अनुमान की गणना के लिए ऑनलाइन कई कैलकुलेटर उपलब्ध हैं ! अगर पॉलिसी पांच साल पूरे करने के बाद सरेंडर की जाती है ! तो धारक प्रीमियम रिटर्न के साथ लॉयल्टी बोनस के लिए पात्र है! इसकी गणना भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा की जाती है भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India) ऑनलाइन कैलकुलेटर का उपयोग करके किया जा सकता है ! अन्य पॉलिसी ( LIC Policy ) योजनाओं की तरह, एलआईसी जीवन तरुण योजना ( LIC Jeevan Tarun Scheme ) कर लाभ! आयकर अधिनियम की धारा 80सी के तहत प्रीमियम कर मुक्त हैं !

जानिए इस पॉलिसी के बारे में यह जानकारी ( LIC Jeevan Tarun Scheme )

सबसे पहले आपको बता दें कि यह पॉलिसी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की है ! आप जानते ही होंगे कि भारतीय जीवन बीमा समय-समय पर कई नीतियों और योजनाओं  ( LIC Jeevan Tarun Schme ) को शुरू करता रहता है ! एलआईसी जीवन तरुण पॉलिसी के अनुसार आप अधिकतम कितनी राशि का निवेश कर सकते हैं ! अगर न्यूनतम धन निवेश की बात करें तो आपको 75,000 रुपये का निवेश करना होगा ! अगर आप अपने बच्चे के 7 साल के होने पर इस पॉलिसी में निवेश कर रहे हैं तो यह पॉलिसी ( LIC Policy ) 17 साल के अंत तक यानी आपके बच्चे के 25 साल के होने तक चलती है !

Senior Citizen FD Rate : वरिष्ठ नागरिकों को FD पर ये बैंक दे रहा इतनी दर
PM Kisan Man Dhan Yojana Update : किसानों पर नोटों की बरसात, जाने कितने पैसे आयेगे

3 thoughts on “LIC Jeevan Tarun Scheme : बच्‍चे के लिए रोज जमा करें 130 रु, पाए लाखो”

Leave a Comment