LIC New Jeevan Shiromani Plan : आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की जीवन शिरोमणि पॉलिसी के बारे में बात करेंगे जिसकी तालिका संख्या 947 है ! यह ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) एक गैर-लिंक्ड प्लान है जो शेयर बाजार से जुड़ी नहीं है और एक व्यक्तिगत जीवन बीमा बचत योजना है ! यह एक सीमित प्रीमियम भुगतान मनी बैक जीवन बीमा ( Money Back Life Insurance ) योजना है जिसमें न्यूनतम 1 करोड़ रुपये की बीमा राशि होती है !
LIC New Jeevan Shiromani Plan

सीमित प्रीमियम योजना का अर्थ है कि जितने वर्षों तक पॉलिसी लागू है ! प्रीमियम का भुगतान कम वर्षों के लिए करना होगा ! यह एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) खासकर उन लोगों के लिए है जिनकी कमाई ज्यादा है ! इस प्लान ( Jeevan Shiromani Plan ) में गारंटीड अतिरिक्त बोनस मिलता है और 1000 हजार की जमा राशि पर 50 रुपये जोड़े जाते हैं !
पहले 5 साल के लिए 50 रुपये प्रति हजार पर अतिरिक्त बोनस मिलता है, उसके बाद 55 रुपये प्रति हजार ! इस पर ग्राहकों को लॉयल्टी एडिशन भी मिलता है, यानी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की कमाई बढ़ने पर ग्राहक को इसका फायदा भी दिया जाता है !
प्रीमियम भुगतान मोड
इस एलआईसी जीवन शिरोमणि प्लान ( LIC Jeevan Shiromani Plan ) में ग्राहक को हर साल, छमाही, तिमाही या हर महीने प्रीमियम जमा करने की सुविधा मिलती है ! 18 साल पूरे कर चुके लोग यह पॉलिसी ले सकते हैं ! यह पॉलिसी 18 साल से कम उम्र के लोगों को नहीं दी जाती है ! इस पॉलिसी को अधिकतम 55 वर्ष के लोग ले सकते हैं ! जीवन शिरोमणि पॉलिसी ( Jeevan Shiromani Policy ) में ‘मेच्योरिटी की उम्र’ 69 साल है ! यानी पॉलिसी उस उम्र तक के लोगों को दी जा सकती है, जिनकी मैच्योरिटी पर उम्र 69 साल है !
भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की यह पॉलिसी 14, 16, 18 और 20 साल की अवधि के लिए पेश की जाती है ! इस पॉलिसी के तहत जितने साल की योजना होगी, उससे 4 साल कम के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा ! न्यूनतम मूल बीमा राशि 1 करोड़ रुपये है और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है !
LIC New Jeevan Shiromani Plan मृत्यु लाभ क्या है
अगर पॉलिसी लेने के 5 साल के भीतर सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है ! तो उसे सम एश्योर्ड और गारंटीड एडिशन मनी दी जाएगी ! अगर पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) लेने के 5 साल बाद और मैच्योरिटी से पहले सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है, तो उसे सम एश्योर्ड, गारंटीड एडिशन और लॉयल्टी एडिशन का भुगतान किया जाता है ! यहां सम एश्योर्ड का मतलब बेसिक सम एश्योर्ड का 125% है ! मृत्यु लाभ के रूप में बीमित राशि कुल प्रीमियम के 105 प्रतिशत से कम नहीं हो सकती है !
मैच्योरिटी पर आपको कितना पैसा मिलता है
यह एक मनी बैक योजना है ! जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) समय-समय पर पॉलिसीधारक! को बीमा राशि की एक निश्चित राशि देता है ! अगर 14 साल की पॉलिसी है तो 10वें और 12वें साल में सम एश्योर्ड का 30-30 फीसदी हिस्सा मिलेगा ! अगर प्लान ( Jeevan Shiromani Plan ) 16 साल की है तो 12वें और 14वें साल में सम एश्योर्ड का 35-35% होगा !
18 साल की पॉलिसी के लिए 14वें और 16वें साल में सम एश्योर्ड का 40-40% ! और 20 साल की पॉलिसी के लिए 16वें और 18वें साल में सम! एश्योर्ड 45- 45 फीसदी पैसा मिल जाता है ! इस एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) में ग्राहक सरेंडर वैल्यू के हिसाब से लोन भी ले सकते हैं !
1 करोड़ रुपए एश्योर्ड राशि की गारंटी
दरअसल, एलआईसी का जीवन शिरोमणि प्लान ( LIC Jeevan Shiromani Plan ) एक नॉन-लिंक्ड प्लान है ! इसमें आपको कम से कम 1 करोड़ सम एश्योर्ड की गारंटी मिलती है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) अपने ग्राहकों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए उन्हें कई अच्छी नीतियां पेश करती रहती है ! अगर आप भी इस पॉलिसी में निवेश ( Investment ) करना चाहते है तो आज से ही शुरू कर सकते है |
3 thoughts on “LIC New Jeevan Shiromani Plan : यह सबसे अच्छा प्लान, 1 करोड़ का देखें कैसे”