LIC New Jeevan Shiromani Plan यह सबसे अच्छा प्लान, 1 करोड़ का

LIC New Jeevan Shiromani Plan : आज हम भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की जीवन शिरोमणि पॉलिसी के बारे में बात करेंगे जिसकी तालिका संख्या 947 है ! यह ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) एक गैर-लिंक्ड प्लान है जो शेयर बाजार से जुड़ी नहीं है और एक व्यक्तिगत जीवन बीमा बचत योजना है ! यह एक सीमित प्रीमियम भुगतान मनी बैक जीवन बीमा ( Money Back Life Insurance ) योजना है जिसमें न्यूनतम 1 करोड़ रुपये की बीमा राशि होती है !

LIC New Jeevan Shiromani Plan

LIC New Jeevan Shiromani Plan
LIC New Jeevan Shiromani Plan

सीमित प्रीमियम योजना का अर्थ है कि जितने वर्षों तक पॉलिसी लागू है ! प्रीमियम का भुगतान कम वर्षों के लिए करना होगा ! यह एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) खासकर उन लोगों के लिए है जिनकी कमाई ज्यादा है ! इस प्लान ( Jeevan Shiromani Plan ) में गारंटीड अतिरिक्त बोनस मिलता है और 1000 हजार की जमा राशि पर 50 रुपये जोड़े जाते हैं !

पहले 5 साल के लिए 50 रुपये प्रति हजार पर अतिरिक्त बोनस मिलता है, उसके बाद 55 रुपये प्रति हजार ! इस पर ग्राहकों को लॉयल्टी एडिशन भी मिलता है, यानी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की कमाई बढ़ने पर ग्राहक को इसका फायदा भी दिया जाता है !

प्रीमियम भुगतान मोड

इस एलआईसी जीवन शिरोमणि प्लान ( LIC Jeevan Shiromani Plan ) में ग्राहक को हर साल, छमाही, तिमाही या हर महीने प्रीमियम जमा करने की सुविधा मिलती है ! 18 साल पूरे कर चुके लोग यह पॉलिसी ले सकते हैं ! यह पॉलिसी 18 साल से कम उम्र के लोगों को नहीं दी जाती है ! इस पॉलिसी को अधिकतम 55 वर्ष के लोग ले सकते हैं ! जीवन शिरोमणि पॉलिसी ( Jeevan Shiromani Policy ) में ‘मेच्योरिटी की उम्र’ 69 साल है ! यानी पॉलिसी उस उम्र तक के लोगों को दी जा सकती है, जिनकी मैच्योरिटी पर उम्र 69 साल है !

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की यह पॉलिसी 14, 16, 18 और 20 साल की अवधि के लिए पेश की जाती है ! इस पॉलिसी के तहत जितने साल की योजना होगी, उससे 4 साल कम के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा ! न्यूनतम मूल बीमा राशि 1 करोड़ रुपये है और इसकी कोई अधिकतम सीमा नहीं है !

LIC New Jeevan Shiromani Plan मृत्यु लाभ क्या है

अगर पॉलिसी लेने के 5 साल के भीतर सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है ! तो उसे सम एश्योर्ड और गारंटीड एडिशन मनी दी जाएगी ! अगर पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) लेने के 5 साल बाद और मैच्योरिटी से पहले सब्सक्राइबर की मृत्यु हो जाती है, तो उसे सम एश्योर्ड, गारंटीड एडिशन और लॉयल्टी एडिशन का भुगतान किया जाता है ! यहां सम एश्योर्ड का मतलब बेसिक सम एश्योर्ड का 125% है ! मृत्यु लाभ के रूप में बीमित राशि कुल प्रीमियम के 105 प्रतिशत से कम नहीं हो सकती है !

मैच्योरिटी पर आपको कितना पैसा मिलता है

यह एक मनी बैक योजना है ! जिसमें भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) समय-समय पर पॉलिसीधारक! को बीमा राशि की एक निश्चित राशि देता है ! अगर 14 साल की पॉलिसी है तो 10वें और 12वें साल में सम एश्योर्ड का 30-30 फीसदी हिस्सा मिलेगा ! अगर प्लान ( Jeevan Shiromani Plan ) 16 साल की है तो 12वें और 14वें साल में सम एश्योर्ड का 35-35% होगा !

18 साल की पॉलिसी के लिए 14वें और 16वें साल में सम एश्योर्ड का 40-40% ! और 20 साल की पॉलिसी के लिए 16वें और 18वें साल में सम! एश्योर्ड 45- 45 फीसदी पैसा मिल जाता है ! इस एलआईसी जीवन शिरोमणि पॉलिसी ( LIC Jeevan Shiromani Policy ) में ग्राहक सरेंडर वैल्यू के हिसाब से लोन भी ले सकते हैं !

1 करोड़ रुपए एश्योर्ड राशि की गारंटी

दरअसल, एलआईसी का जीवन शिरोमणि प्लान ( LIC Jeevan Shiromani Plan ) एक नॉन-लिंक्ड प्लान है ! इसमें आपको कम से कम 1 करोड़ सम एश्योर्ड की गारंटी मिलती है ! भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) अपने ग्राहकों के जीवन को सुरक्षित करने के लिए उन्हें कई अच्छी नीतियां पेश करती रहती है ! अगर आप भी इस पॉलिसी में निवेश ( Investment ) करना चाहते है तो आज से ही शुरू कर सकते है !

यह भी जानें :- 

Loan On LIC Policy बैंकों के ना काटे चक्कर, LIC पॉलिसी पर पाएं लोन
New Saral Pension Policy LIC की इस स्कीम में मिलेगी 12 हजार रुपये
LIC Aadhar Shila Scheme 844 पत्नी के नाम करें सिर्फ 29 रुपये जमा

2 thoughts on “LIC New Jeevan Shiromani Plan यह सबसे अच्छा प्लान, 1 करोड़ का”

Leave a Comment