LIC New Navjeevan Policy : बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक के लिए पॉलिसी

LIC New Navjeevan Policy : भारत की सरकारी बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) ने अपने ग्राहकों के लिए एक नई बीमा पॉलिसी लॉन्च की है ! कंपनी ने नवजीवन ( Navjeevan Plan ) के नाम से पेश किया है और इसमें ग्राहकों को और सुविधाएं दी जाएंगी ! एलआईसी नवजीवन पॉलिसी ( LIC Navjeevan Policy ) की बात करें तो इसकी संख्या 853 है और इसमें सुरक्षा के साथ बचत करने की विशेषताएं हैं !

LIC New Navjeevan Policy

LIC New Navjeevan Policy
LIC New Navjeevan Policy

भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की नई पॉलिसी का लाभ 3 महीने से लेकर 65 साल की उम्र तक उठाया जा सकता है ! इसके अलावा ग्राहकों को इस नवजीवन प्लान ( Navjeevan Plan ) में रिस्क सम एश्योर्ड चुनने का विकल्प दिया जा रहा है ! वहीं, कंपनी की पॉलिसी खरीदने वाले ग्राहक को सिंगल प्रीमियम पेमेंट ( Single Premium Payment ) की सेवा मिलेगी !

इस पॉलिसी को खरीदकर आप अपने जीवन को खुशहाल बना सकते हैं ! इस एलआईसी नजीवन प्लान ( LIC Navjeevan Plan ) में ग्राहकों को सुरक्षा और बचत की सुविधा मिलेगी, साथ ही आप टैक्स भी बचा सकते हैं ! साथ ही ग्राहक पांच साल तक इस पॉलिसी ( Navjeevan Policy ) के प्रीमियम का भुगतान कर सकता है !

ऐसे खरीदें एलआईसी की नई बीमा पॉलिसी

आप एलआईसी की नवजीवन पॉलिसी ( LIC Navjeevan Policy ) ऑफलाइन और ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं ! साथ ही ये पॉलिसी एजेंट ( LIC Agent ) भी बेच रहे हैं ! इस पॉलिसी को आप भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी खरीद सकते हैं ! अगर आप एलआईसी की नवजीवन पॉलिसी ( Navjeevan Plan ) खरीद रहे हैं तो आपको इसकी जानकारी होनी चाहिए !

Life Insurance Corporation of India ने इस पॉलिसी का नंबर UIN 512N331VO1 रखा है ! और न्यूनतम बीमा एक लाख रुपये तक हो सकता है ! साथ ही 45 साल से ऊपर के लोगों को लिमिटेड प्रीमियम का विकल्प मिलेगा ! इस बीमा में सम एश्योर्ड का विकल्प वार्षिक प्रीमियम का 10 गुना और दूसरे विकल्प के प्रीमियम का 7 गुना होगा !

एलआईसी नवजीवन योजना की मुख्य विशेषताएं

  • इस प्लान को एलआईसी ( LIC ) की वेबसाइट से ऑनलाइन खरीदा जा सकता है !
  • एलआईसी नवजीवन पॉलिसी ( LIC Navjeevan Policy ) के तहत, पॉलिसी अवधि के अंत में, आपको मैच्योरिटी! राशि के साथ लॉयल्टी एडीशन का लाभ भी मिलता है !
  • इस योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 1 लाख रुपये है !
  • योजना के तहत आयु सीमा 90 दिन से 65 वर्ष तक है !

लोन की सुविधा भी उपलब्ध 

नवजीवन के अलावा, एलआईसी दुर्घटना मृत्यु सहित विकलांगता राइडर पॉलिसी भी दे रही है ! इन पॉलिसियों की अवधि 10 से 18 वर्ष तक की होती है ! वहीं, 44 साल का व्यक्ति भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की इन पॉलिसियों को खरीद सकता है !

वहीं, नवजीवन पॉलिसी ( Navjeevan Policy ) के सिंगल प्रीमियम प्लान की मैच्योरिटी 62 साल तक की होती है ! सीमित बीमा में परिपक्वता अवधि 75 वर्ष है ! आपको बता दें कि एलआईसी नवजीवन प्लान ( LIC Navjeevan Plan ) से आप इनकम टैक्स बचा सकते हैं और लोन के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं !

ऐसे काम करती एलआईसी नवजीवन योजना 

इस प्लान ( LIC Navjeevan Policy ) के तहत आप 10 साल से 18 साल के बीच कोई भी पॉलिसी टर्म चुन सकते हैं ! हालांकि, आपको केवल एक या 5 साल के लिए प्रीमियम का भुगतान करना होगा ! तो यह एक लिमिटेड प्रीमियम एंडोमेंट प्लान है ! आप एक लाख या उससे अधिक की इस योजना ( LIC Navjeevan Yojana ) के तहत बीमा राशि का चयन कर सकते हैं जो इस योजना में आपको मिलने वाला बीमा कवर होगा ! पॉलिसी ( Navjeevan Policy ) अवधि के अंत में आपको सम एश्योर्ड + लॉयल्टी एडीशन्स का भुगतान किया जाएगा !

LIC New Navjeevan Policy होगा आपका भविष्य सुरक्षित 

अक्सर हम सभी अपने भविष्य को सुरक्षित करने के लिए अच्छे निवेश ( Investment ) की तलाश में रहते हैं ! इसी कड़ी में आज हमने आपको भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की एक खास पॉलिसी के बारे में बताया !

जिसमें आपको बेहतर रिटर्न मिलेगा, इस खास प्लान का नाम एलआईसी नवजीवन पॉलिसी ( LIC Navjeevan Policy ) है ! इस पॉलिसी में, आप या तो एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान कर सकते हैं ! या आप इसे भुगतान अवधि के साथ सीमित प्रीमियम के रूप में भी कर सकते हैं ! इस प्रीमियम के कई ऐसे लाभ हैं, जिनका लाभ आपको भविष्य में मिलेगा !

यह भी जानें :- 

Indira Awas Yojana New List Check : इंदिरा आवास योजना लिस्ट जारी
RBI List Of Digital Currency : चार बैंक पहले शुरू करेंगे डिजिटल करेंसी
Atal Pension Yojana – Latest News : नया अपडेट Atal Pension Yojana