Loan On LIC Policy : भारतीय जीवन बीमा निगम यानी LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) की यह टैग लाइन आपने पढ़ी होगी ! ‘यहां तक कि जीवन के साथ, यहां तक कि जीवन के बाद भी ! एलआईसी की हर कैटेगरी के लिए एक पॉलिसी ( LIC Policy ) है ! इस पर टैक्स छूट भी मिलती है ! लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं ! कि आपको एलआईसी पॉलिसी पर लोन ( Loan ) भी मिल सकता है !
Loan On LIC Policy

इसे पर्सनल लोन ( Loan ) से बेहतर विकल्प माना जा सकता है ! LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) पर लोन एक सुरक्षित विकल्प हो सकता है ! इससे आपका फंड प्रभावित नहीं होगा और सभी जरूरतें भी पूरी होंगी ! आइए अब आपको बताते हैं ! कि आप एलआईसी पॉलिसी ( LIC Policy ) पर लोन कैसे ले सकते है ! और किसे लोन मिल सकता है !
एलआईसी पॉलिसी पर ऋण के लिए पात्रता क्या है
- आपके पास एक वैध एलआईसी पॉलिसी ( LIC Policy ) होनी चाहिए !
- लोन लेने के लिए उम्र 18 साल होनी चाहिए !
- लोन लेने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली एलआईसी पॉलिसी की गारंटीड सरेंडर वैल्यू होनी चाहिए !
- आप तीन साल तक एलआईसी प्रीमियम का पूरा भुगतान करने के बाद ही पॉलिसी पर लोन प्राप्त कर सकते हैं !
लोन के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं !
- यहां आपको ऑनलाइन लोन का विकल्प मिलेगा ! इस पर क्लिक करें !
- एलआईसी ऑनलाइन ऋण के लिए ‘ग्राहक पोर्टल के माध्यम से’ पर क्लिक करें !
- यहां आपको यूजर आईडी, डेट ऑफ बर्थ और पासवर्ड से लॉग इन करना होगा !
- अब आप जिस पॉलिसी पर लोन लेना चाहते हैं, उस पॉलिसी को चुनें !
- आपके आवेदन के स्वीकृत होने के 3-5 दिनों के भीतर आपका ऋण स्वीकृत हो जाएगा !
ऑफलाइन लोन की प्रक्रिया क्या है
इसके लिए आपको अपने नजदीकी LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) ऑफिस जाना होगा ! वहां ऋण आवेदन पत्र भरें और मूल एलआईसी दस्तावेजों के साथ केवाईसी दस्तावेज जमा करें ! अब वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी और सब कुछ ठीक रहा तो पॉलिसी ( LIC Policy ) के सरेंडर प्राइज के 90 फीसदी तक लोन ( Loan ) दिया जाएगा !
किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी : Loan On LIC Policy
LIC ( Life Insurance Corporation Of India ) लोन ( Loan ) के लिए आपको कुछ दस्तावेजों की भी आवश्यकता होगी ! ये है ! आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, कोई अन्य पहचान दस्तावेज, दो पासपोर्ट साइज फोटो ! आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आधार, वोट आईडी, लाइसेंस दिया जा सकता है ! आय प्रमाण पत्र में बैंक विवरण और भुगतान पर्ची जैसे अन्य दस्तावेज होने चाहिए !
यह भी जाने :-
3 thoughts on “Loan On LIC Policy बैंकों के ना काटे चक्कर, LIC पॉलिसी पर पाएं लोन”