MIS Plan : डाकघर ( Post Office ) के अनुसार बाजार में उतार-चढ़ाव के जोखिम के बीच आपको निवेश का चुनाव बहुत सोच समझकर करना चाहिए ! आप एक ऐसा निवेश विकल्प चुनें जहां आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित हो और आपको गारंटीड रिटर्न भी मिले ! डाकघर मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) एक ऐसी सुपरहिट छोटी बचत योजना ( Saving Scheme ) है !
MIS Plan

इस डाकघर मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) मे आपको केवल एक बार निवेश करना होता है ! एमआईएस खाते की परिपक्वता अवधि 5 वर्ष है ! यानी पांच साल बाद आपको गारंटीड मंथली इनकम ( Post Office MIS Scheme ) मिलने लगेगी ! आइए जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से !
ज्वाइंट अकाउंट में अधिकतम 9 लाख तक का निवेश
डाकघर मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Income Scheme ) में एकल और संयुक्त दोनों खाता खोला जा सकता है ! खाता न्यूनतम 1,000 रुपये के निवेश के साथ खोला जा सकता है ! आप एक खाते में अधिकतम 4.5 लाख रुपये का निवेश कर सकते हैं ! वहीं, ज्वाइंट अकाउंट ( Post Office MIS Account ) में निवेश की सीमा 9 लाख रुपये है !
MIS . में कई लाभ उपलब्ध है
- डाकघर ( Post Office ) एमआईएस योजना में दो या तीन लोग एक साथ संयुक्त खाता खोल सकते हैं !
- इस खाते के बदले में प्राप्त होने वाली आय को प्रत्येक सदस्य को समान रूप से दिया जाता है !
- आप किसी भी समय संयुक्त खाते को एकल खाते में परिवर्तित कर सकते हैं !
- सिंगल अकाउंट को ज्वाइंट अकाउंट में भी बदला जा सकता है !
- खाते में कोई भी परिवर्तन करने के लिए खाता के सभी सदस्यों का संयुक्त आवेदन देना होगा !
- मैच्योरिटी यानी पांच साल पूरे होने पर इसे और 5-5 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है !
- एमआईएस खाते में नामांकन की सुविधा उपलब्ध है ! इस योजना का पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है ! इस पर सरकार की सॉवरेन गारंटी है !
जानिए मौजूदा ब्याज दर
इंडिया पोस्ट ( Post Office ) की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक मासिक आय योजना ( Monthly Pension Scheme ) पर सालाना 6.6% ब्याज मिल रहा है ! इसका भुगतान हर महीने किया जाता है ! आप जानते हैं कि कोई भी भारतीय नागरिक डाकघर मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Pension Scheme ) में निवेश कर सकता है !
एमआईएस अकाउंट कैसे खोले
- MIS ( Monthly Income Scheme ) अकाउंट खोलने के लिए पोस्ट ऑफिस में आपका सेविंग अकाउंट होना जरूरी है !
- इसके लिए आपके पास आईडी प्रूफ के लिए आधार कार्ड या पासपोर्ट या वोटर कार्ड या ड्राइविंग लाइसेंस आदि होना जरूरी है !
- इसके लिए आपको 2 पासपोर्ट साइज फोटो उपलब्ध कराने होंगे !
- एड्रेस प्रूफ के लिए सरकार द्वारा जारी आईडी कार्ड या यूटिलिटी बिल मान्य होगा !
- इस दस्तावेज को लेकर आप नजदीकी डाकघर में जाकर डाकघर मासिक आय योजना का फॉर्म भर सकते हैं !
- आप इसे ऑनलाइन भी डाउनलोड कर सकते हैं !
- फॉर्म भरें और उसमें नॉमिनी का नाम दें !
- इस खाता को खोलने के लिए शुरुआत में 1000 रुपये नकद या चेक के जरिए जमा कराने होंगे !
शीघ्रपतन रोकने का विशेष नियम : MIS Plan
डाकघर मासिक आय योजना ( Post Office Monthly Pension Scheme ) की परिपक्वता अवधि पांच वर्ष है ! समय से पहले बंद हो सकता है ! हालाँकि, आप इसमें जमा होने की तारीख से एक वर्ष पूरा होने के बाद ही पैसे निकाल सकते हैं ! इस योजना ( Post Office Scheme ) के नियमों के अनुसार, ‘अगर एक साल से तीन साल के बीच पैसा निकाला जाता है ! तो जमा राशि का 2% वापस कर दिया जाएगा ! अगर आप खाता खोलने के 3 साल बाद मैच्योरिटी से पहले किसी भी समय पैसा निकालते हैं, तो आपकी जमा राशि का 1% काटकर वापस कर दिया जाएगा !
यह भी जाने :-
1 thought on “MIS Plan जल्द ही खुलवाएं यह अकाउंट, हर महीने मिलेंगे गारंटीड 4950 रु”