Money Laundring-बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री  जैकलीन फर्नांडेज

Money Laundring :  बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री  जैकलीन फर्नांडेज ( Jacqueline Fernandez ) इन दिनों काफी सुर्खियों में है ! मनी लॉन्डरिंग ( Money Laundring ) के केस  में ! सुकेश चंद्रशेखर ( Sukesh Chandrashekhar ) पर 200 करोड़ की ठगी का आरोप लगा हुआ है !सुकेश चंद्रशेखर और जैकलीन इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए है ! सुकेश पर मनी लॉन्डरिंग के केस है ! इसी मामले में जैकलीन का सुकेश से कतिथ रूप से जुड़े रहने का आरोप है!

Money Laundring

Money Laundring
Money Laundring

मशहूर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडेज  को सुकेश चंद्रशेखर ने दिए थे कई अमोल तोफहे जिसमे की बी. ऍम. डब्लू  ( BMW ) जैसी गाड़ी भी शामिल है ! इसमें साथ ही अभिनेत्री को अमेरिकी कंपनी Gucci, Louis Vuitton,  जैसी महंगी कंपनी के बेग, कपडे, तोफहे के तोर पर दिए गए ! जैकलीन को सुकेश का बैकग्राउंड पता होते भी उसने यह तोफहे लिए !

किसको किसको फसाया सुकेश ने

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बैठकर सुकेश चंद्रशेकर ने उद्योगपतियो से ठगे से 200 करोड़ रुपए ! और जेल से परोल पर बहार आकर उसने जैकलीन फर्नांडिस, नोरा फतेही, ( Noora Fatehi)  निक्की तंबोली, चाहत खन्ना, शोफिया सिंह और अरुषा पाटिल ये सुकेश की जाल में फंसी वो नामें हैं जिन्हें वो महंगे गिफ्ट्स और पैसों की बदौलत फंसा चुका था!

बताया जाता है की सुकेश जैकलीन के पीछे कई महीनो से पागल था उसने जैकलीन से बात करने का बोहोत बार प्रयास किया लेकिन जैकलीन नहीं मानी ! फिर सुकेश ने मंत्रालय का अधिकारी बनकर जैकलीन से बात किया और उसको अपने जाल में फसाया !

अभिनेत्री से ई.डी की पूछताछ

जब इस मामले का खुलासा हुआ तो सुकेश को जेल भेजा गया और अभिनेत्री जैकलीन, ( Jacqueline Fernandez ) और नूरा ( Noora Fatehi ) से ई.डी ने पूछताछ की ! मशहूर अभिनेत्री जैकलीन ने बताया ककी वो पेसो के लिए सुकेश के साथ नहीं थी ! बल्कि वो और सुकेश एक दूसरे से बेहत प्यार करते है! जब नूरा फ़तेहि से ई.डी ने पूछताछ की तो नोरा ने बताया सुकेश को में नहीं जानती और ये गिफ्ट मुझे किसने दिए है मुझे नहीं पता !

ई.डी ( EOW )  की लगातार 8 -8  घंटे अभिनेत्रियों ने पूछताछ जारी हैईडी की चार्जशीट के अनुसार, जैकलीन को चंद्रशेखर के आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के बारे में पता था, ! लेकिन उसने उन्हें नजरअंदाज किया और ठग के साथ वित्तीय लेनदेन में शामिल हो गई।

यहाँ भी जानिए:

EPFO की नई अपडेट, महीना खत्म होने से पहले मिलेगी
ICICI Bank FD Rate आईसीआईसीआई बैंक FD पर मिलेगा अधिक

Leave a Comment