NAPS Registration : राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना ( National Apprenticeship Promotion Scheme ) शिक्षुता को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार की एक नई योजना है ! इसे 19 अगस्त 2016 को लॉन्च किया गया था ! शिक्षुता प्रशिक्षण में उद्योग में कार्यस्थल पर बुनियादी प्रशिक्षण और नौकरी पर प्रशिक्षण/व्यावहारिक प्रशिक्षण शामिल हैं ! यह NAPS 19 अगस्त, 2016 की अधिसूचना तिथि से प्रभावी है ! इस योजना का मुख्य उद्देश्य शिक्षुता प्रशिक्षण को बढ़ावा देना और प्रशिक्षुओं की व्यस्तता को बढ़ाना है !
NAPS Registration

इस लेख में हम आपको बताएंगे कि राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना ( National Apprenticeship Promotion Scheme ) क्या है? राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन करने की पात्रता क्या है? NAPS के लिए पंजीकरण कैसे करें? इन सबके माध्यम से हम आपको विस्तृत जानकारी प्रदान करेंगे ! राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना पंजीकरण और स्थिति से संबंधित अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख को अंत तक ध्यान से पढ़ें !
भारत सरकार द्वारा देश में अप्रेंटिसशिप को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना ( NAPS ) शुरू की गई है ! यह योजना भारत सरकार द्वारा 19 अगस्त 2016 को शुरू की गई थी ! इसे हिंदी में राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना ( National Apprenticeship Promotion Scheme ) के नाम से भी जाना जाता है !
इस NAPS योजना के तहत श्रमिकों को प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित करने की शुरुआत की गई है ! शिक्षुता प्रशिक्षण प्राप्त करने के बाद कोई भी व्यक्ति आसानी से औद्योगिक के लिए अनुकूल हो सकता है ! देश के इच्छुक उम्मीदवार जो राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना ( National Apprenticeship Promotion Scheme ) का लाभ लेना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं !
राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के उद्देश्य
यहां हम आपको भारत सरकार द्वारा शुरू की गई राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना ( National Apprenticeship Promotion Scheme ) के उद्देश्यों के बारे में बताने जा रहे हैं ! राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना ( NAPS ) के उद्देश्य इस प्रकार हैं –
- नियोक्ता के साथ वजीफा साझा करने की अधिकतम सीमा प्रति प्रशिक्षु 1500 रुपये प्रति माह है !
- बुनियादी प्रशिक्षण प्रदाताओं के साथ बुनियादी प्रशिक्षण लागत साझा करने की अधिकतम सीमा 7500 है, प्रति प्रशिक्षु 500 घंटे / 3 महीने के लिए !
राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के लिए पात्रता
यहां हम आपको राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना ( National Apprenticeship Promotion Scheme ) के लिए अपरेंटिस लिए पात्रता पात्रता के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं ! राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना ( NAPS ) के लिए पात्रता इस प्रकार है –
- उम्मीदवारों को पंजीकृत होना चाहिए !
- आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए !
- अपरेंटिस अधिनियम से सभी नियमों को पूरा करना !
- आवेदक की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए !
राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना के लिए पंजीकरण कैसे करें : NAPS Registration ?
उम्मीदवार ध्यान दें, यहां हम आपको ( NAPS ) राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना पंजीकरण की प्रक्रिया कुछ आसान चरणों के माध्यम से बताने जा रहे हैं ! इन स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से ( National Apprenticeship Promotion Scheme ) रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को पूरा कर सकते हैं ! यह प्रक्रिया इस प्रकार है-
- राष्ट्रीय शिक्षुता संवर्धन योजना पंजीकरण के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.apprenticeship.gov.in पर जाएं !
- इसके बाद आपकी स्क्रीन पर वेबसाइट का होम पेज खुल जाएगा !
- होम पेज पर आपको नीचे अप्रेंटिस के सेक्शन में जाकर अप्लाई फॉर अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के ऑप्शन पर क्लिक करना है !
- क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म खुल जाएगा
- आपको स्थापना का नाम, क्षेत्र, राज्य, जिला, उपलब्ध बीटीपी सुविधा, क्षेत्र, व्यापार प्रकार, व्यापार, उद्योग प्रकार, स्थापना प्रकार, स्थापना श्रेणी, बोर्ड पर, प्राकृतिक संसाधनों से संबंधित स्थापना, सीट उपलब्ध, एजेंसी कोड, आदि दर्ज करना होगा ! प्रपत्र में ! करना पड़ेगा
- इसके बाद आपको सर्च बटन पर क्लिक करना है !
- इसके बाद आपके सामने प्रतिष्ठान का विवरण खुल जाता है, जिसमें आपको अपनी आवश्यकता के अनुसार विकल्प का चयन करना होता है !
- अब इसके बाद आपको सर्च या अप्लाई ऑप्शन पर क्लिक करना होगा !
- क्लिक करते ही आपके सामने एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाता है !
- इस फॉर्म में आपको पूछी गई सभी जानकारी सही और सावधानी से दर्ज करनी होगी !
- इसके बाद आपको सबमिट बटन पर क्लिक करना है !
National Apprenticeship Promotion Scheme
NAPS का पूरा नाम नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम है ! यह योजना भारत सरकार द्वारा 19 अगस्त 2016 को युवा कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण को बढ़ावा देने के लिए शुरू की गई है ! इस योजना का लाभ देश के सभी युवा नागरिक उठा सकते हैं ! राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट apprenticeship.gov.in पर जाकर अपना पंजीकरण कराना होगा ! वर्तमान समय में योजना का लाभ लेने के लिए युवावों को नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम ( National Apprenticeship Promotion Scheme ) पर पंजियन करना अनिवार्य है !
यह भी जाने :
2 thoughts on “NAPS Registration :-हर महीने मिलेंगे 15-15 सौ रूपये आज ही करें पंजियन”