EPFO New Update [ Check Now ] : अगर आप भी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) सब्स्क्राइबर हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब विभाग ने आपकी सबसे बड़ी समस्या का समाधान कर दिया है। दरअसल, कई बार EPFO सब्सक्राइबर्स की शिकायत होती है कि उन्हें ईपीएफ क्लेम के लिए इंतजार करना पड़ता है। कई बार लोगों के ईपीएफ क्लेम एक के बाद एक कैंसिल हो जाते हैं, जिससे खाताधारकों को परेशानी होती है। ऐसे में कर्मचारी लगातार विभाग से शिकायत करते रहते हैं। अब विभाग ने कर्मचारियों की परेशानी खत्म करने के लिए नई गाइडलाइन जारी की है।
EPFO New Update [ Check Now ]
![New EPFO Update [ Check Now ]](https://upyojna.com/wp-content/uploads/2022/12/EPFO-New-Update-Check-Now-.jpeg)
र्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) ने कर्मचारियों को जल्द क्लेम दिलाने के लिए नया आदेश जारी किया है, जिसका ईपीएफओ दफ्तरों को सख्ती से पालन करना होगा। इस गाइडलाइन में EPFO कार्यालयों को आदेश दिया गया है कि वे स्थानीय कार्यालय ईपीएफ क्लेम पर तत्काल कार्रवाई करें और सही समय पर सदस्यों को क्लेम दें। क्लेम को बार-बार खारिज नहीं करना चाहिए।
दावे की पूरी जांच होगी : Employees Provident Fund Organization
र्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) ने आदेश दिया है कि जब कोई कर्मचारी अपना क्लेम फाइल करता है तो शुरुआत में उसकी ठीक से जांच की जाए। अगर किसी EPFO कर्मचारी की तरफ से क्लेम फाइल करते समय कोई कमी या गलती हुई है तो उसे पहले ही बता दें, ताकि क्लेम आने में ज्यादा समय न लगे। इसके बाद सभी अस्वीकृत दावों को समीक्षा के लिए भेजा जाएगा और इसकी कमियों को दूर किया जाएगा। और फिर नियत समय में क्लेम पर कार्रवाई की जाएगी। नए आदेश के मुताबिक क्लेम की सारी कमियां कर्मचारियों को एक बार में बतानी होंगी।
EPFO कर्मचारी परेशान हैं
दरअसल, विभाग को लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि दावे देर से प्राप्त होते हैं. कई बार क्लेम रिजेक्ट हो जाता है। EPFO कर्मचारियों का कहना है कि क्लेम फाइल करते समय जो कमियां रह जाती हैं, उन्हें एक बार में नहीं बताया जाता और फिर बाद में बार-बार खारिज कर दिया जाता है। ऐसे में र्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) ने यह फैसला विभाग के कर्मचारियों की समस्या को खत्म करने के लिए लिया है.
Employees Provident Fund Organization Pension Status Portal
हर नौकरीपेशा व्यक्ति की सैलरी का एक हिस्सा कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ( EPFO ) के खाते में जमा होता है। वह इस पैसे को आपात स्थिति में या रिटायरमेंट के बाद निकाल सकते हैं। र्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) की पेंशन प्राप्त करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को 12 अंकों का पेंशन भुगतान आदेश (ईपीएफओ पेंशन पोर्टल)
इस नंबर के जरिए आप EPFO ईपीएस सब्सक्राइबर घर बैठे अपनी पेंशन का स्टेटस चेक कर सकते हैं। अगर आपको भी यह काम पूरा करना है तो इसके लिए र्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। यह काम आप घर बैठे कर सकते हैं। आइए जानते हैं इस प्रक्रिया के बारे में-
ईपीएफओ पोर्टल पर स्टेटस कैसे चेक करें : EPFO New Update [ Check Now ]
- सबसे पहले ईपीएफओ की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद आप होम पेज पर जाएं और ऑनलाइन सर्विसेज को चुनें। इसके बाद पेंशनर्स पोर्टल चुनें।
- इसके बाद आपको यहां वेलकम टू पेंशनर्स पोर्टल दिखाई देगा।
- अब इसके बाद नो योर पेंशन स्टेटस विकल्प को चुनें।
- इसके बाद जारी कार्यालय का विकल्प चुनकर अपना कार्यालय चुनें।
- इसके बाद अपना ऑफिस आईडी और पीपीओ नंबर डालें।
- लास्ट में Get Status पर क्लिक करें और र्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) में अपना विकल्प चुनें।
Employees Provident Fund Organization : पीपीओ नंबर लेने का आसान तरीका-
आपको बता दें कि रिटायरमेंट के बाद हर पेंशनभोगी को एक पीपीओ नंबर मिलता है। अगर यह 12 अंकों का एक यूनिक नंबर है तो यह आधार नंबर की तरह काम करता है। इस नंबर के जरिए आप अपनी EPFO पेंशन से जुड़ी सभी जानकारियां हासिल कर सकते हैं । यह नम्बर र्मचारी भविष्य निधि संगठन ( Employees Provident Fund Organization ) द्वारा जारी किया जाता है !
3 thoughts on “New EPFO Update [ Check Now ] : कर्मचारियों को EPFO का बड़ा तोहफ़ा,घर बैठे मिलेगा पूरा पैसा”