New Ration Rule : कार्डधारकों को मिली राहत, देश भर में लागू हुआ राशन

New Ration Rule : अगर आप भी राशन कार्ड ( Ration Card ) के लाभार्थी हैं ! तो आपके लिए खुशखबरी है ! अब कोटेदार किसी भी सूरत में कम राशन नहीं तोलेंगे ! दरअसल सरकार ने कोटेदारों के लिए नया नियम लागू किया है ! एक तरफ सरकार ने मुफ्त राशन ( Free Ration Scheme ) की अवधि दिसंबर तक बढ़ा दी है ! दूसरी ओर, मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘वन नेशन वन राशन कार्ड योजना’ ( One Nation One Ration Yojana ) को पूरे देश में लागू कर दिया गया है ! जिसके बाद सभी दुकानों पर ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल (पीओएस) डिवाइस अनिवार्य कर दिया गया है ! सरकार के इस फैसले का असर भी साफ दिख रहा है ! आइए विस्तार से जानते हैं !

New Ration Rule

New Ration Rule
New Ration Rule

दरअसल, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा ( National Food Security Act ) कानून के तहत, लाभार्थियों को सही मात्रा में खाद्यान्न उपलब्ध हो ! यह सुनिश्चित करने के लिए केंद्र सरकार ने राशन ( Ration Card ) की दुकानों पर इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल (ईपीओएस) उपकरणों को इलेक्ट्रॉनिक तराजू से जोड़ने का फैसला किया है ! कानून ने नियमों में संशोधन किया है ! इसके बाद सभी कोटेदारों को इलेक्ट्रॉनिक तराजू रखना अनिवार्य हो गया है !

देशभर में लागू हुआ नया नियम

सरकार के इस आदेश के बाद अब देश के सभी उचित मूल्य की दुकानों को ऑनलाइन इलेक्ट्रॉनिक प्वाइंट ऑफ सेल यानी पीओएस डिवाइस से जोड़ दिया गया है ! यानी अब राशन ( Ration Card ) तौल में गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं रह गई है ! सार्वजनिक वितरण प्रणाली ( PDS ) के लाभार्थियों को किसी भी परिस्थिति में कम राशन न मिले ! इसके लिए राशन डीलरों को हाईब्रिड मॉडल प्वाइंट ऑफ सेल मशीनें उपलब्ध कराई गई हैं ! आपको बता दें कि नेटवर्क न होने पर ये मशीनें ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन मोड में भी काम करेंगी !

जानिए क्या कहता है नियम

सरकार का कहना है ! कि यह संशोधन NFSA ( National Food Security Act ) के तहत लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली ( TPDS ) के संचालन की पारदर्शिता में सुधार करके अधिनियम की धारा 12 के तहत खाद्यान्न तौल में सुधार की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने का एक प्रयास है ! दरअसल, लगातार शिकायतें आती रहती थी ! कि कई जगहों पर कोटेदार कम राशन तोलते हैं ! राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम ( NFSA ) के तहत सरकार देश के लगभग 80 करोड़ लोगों को प्रति माह पांच किलो गेहूं और चावल (खाद्यान्न) क्रमशः 2-3 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर उपलब्ध करा रही है !

क्या बदल गया : New Ration Rule

सरकार ने बताया कि ! खाद्य सुरक्षा ( National Food Security Act ) नियमावली, 2015 के उपनियम राज्यों को उचित तरीके से ईपीओएस उपकरण संचालित करने के लिए प्रोत्साहित करने और 17.00 रुपये प्रति क्विंटल के अतिरिक्त लाभ से बचत को बढ़ावा देने के लिए (2) नियम 7 में संशोधन किया गया है ! इसके तहत, पॉइंट ऑफ़ सेल उपकरणों की खरीद, संचालन और रखरखाव की लागत के लिए प्रदान किया गया !

अतिरिक्त मार्जिन, यदि कोई हो, किसी भी राज्य/केंद्र शासित प्रदेश द्वारा बचाया जाता है ! तो उसे इलेक्ट्रॉनिक तौल तराजू की खरीद, संचालन और रखरखाव के साथ साझा किया जा सकता है ! दोनों के लिए ! एकीकरण के लिए उपयोग किया जा रहा है ! यानी सरकार अब लाभार्थियों को पूरा राशन पहुंचाने के लिए सख्त हो गई है !

यह भी जाने :-

New Ration Card Rules : नया नियम लागू, इनका Ration Card निरस्त
Ration Dealer News : डीलर से राशन लेने के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
Apply New Ration Card 2022 नए राशन कार्ड के लिए आवेदन शुरू जानें