New Saral Pension Policy : एलआईसी की सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Scheme ) एक गैर-लिंक्ड, गैर-भाग लेने वाली, एकल प्रीमियम, व्यक्तिगत तत्काल वार्षिकी योजना है ! यह योजना भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) द्वारा वर्ष 2021 में 1 जुलाई से शुरू की गई थी ! इस योजना के तहत शामिल होने वाले पॉलिसीधारक को योजना में शामिल होने के बाद ही पेंशन ( Pension ) मिलना शुरू हो जाती है ! इस योजना के तहत पेंशन का लाभ लेने के लिए आप दो तरह से जुड़ सकते हैं या तो आप खुद जुड़ सकते हैं या पति-पत्नी !
New Saral Pension Policy

कोई भी व्यक्ति जिसकी आयु कम से कम 40 वर्ष से 80 वर्ष है, सरल पेंशन योजना के तहत जुड़कर इस पेंशन योजना का लाभ उठा सकता है ! एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी ( LIC Saral Pension Policy ) के तहत न्यूनतम वार्षिकी 12000 रुपये प्रति वर्ष निर्धारित की गई है ! यानी इस योजना से जुड़ने के बाद पॉलिसीधारक को कम से कम 12000 रुपये पेंशन मिलेगी ! तो आइए हम आपको सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) की शेष सभी शर्तों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हैं !
सरल पेंशन योजना की प्रीमियम राशि
इस सरल पेंशन पॉलिसी ( Saral Pension Policy ) के तहत लाभार्थी को न्यूनतम वार्षिकी 12 हजार रुपए सालाना है ! यानी भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) के तहत लाभार्थी को सालाना 12000 रुपए पेंशन दी जाएगी ! वार्षिकी की राशि अलग-अलग अवधि के अनुसार अलग-अलग होगी ! जैसे मासिक न्यूनतम वार्षिकी राशि 1000 रुपये, त्रैमासिक रुपये 3000 और इसी तरह अर्धवार्षिक 6000 रुपये !
अब बात आती है कि एलआईसी सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) के तहत कम से कम कितना पैसा निवेश करके योजना, आप इस पेंशन का लाभ उठा सकते हैं ! तो आइए हम आपको बताते हैं कि पॉलिसी धारक को कितना प्रीमियम देना होगा ! तो न्यूनतम खरीद मूल्य पॉलिसी धारक की न्यूनतम वार्षिकी और आयु पर निर्भर करता है ! करता है !
एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी में कितनी मिलेगी पेंशन
इस एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी ( LIC Saral Pension Policy ) के तहत आप अधिकतम कितनी राशि खरीद सकते हैं, इसकी कोई सीमा नहीं है ! यदि कोई व्यक्ति 60 वर्ष की आयु में एकल जीवन विकल्प के तहत! 10 लाख रुपये जमा करके इस योजना ( Saral Pension Yojana ) में शामिल होता है ! और वह वार्षिक आधार पर पेंशन प्राप्त करना चाहता है, तो उस स्थिति में उसे कुल 51,650 रुपये पेंशन ( Pension ) मिलेगी ! इसी तरह, यदि पॉलिसीधारक एक अन्य विकल्प – संयुक्त जीवन पेंशन का चयन करता है, तो उसे प्रति वर्ष 51,150 की पेंशन का लाभ मिलेगा !
सरल पेंशन योजना पात्रता
- इस योजना ( Saral Pension Scheme ) के तहत, आवेदक को पहले भारत का स्थायी नागरिक होना चाहिए !
- आवेदक को कम से कम 40 वर्ष की आयु पूरी करनी चाहिए थी !
- वही लोग जो अधिकतम 80 वर्ष की आयु प्राप्त कर चुके हैं, वे भी इस योजना में शामिल हो सकते हैं !
- सरल पेंशन योजना के तहत, ग्राहक को न्यूनतम वार्षिकी के अनुसार एकल प्रीमियम का भुगतान करना होता है !
- यदि आप उपरोक्त पात्रता को पूरा करते हैं तो आप इस योजना से जुड़कर इसका लाभ उठा सकते हैं !
New Saral Pension Policy आवश्यक दस्तावेज
एलआईसी की सरल पेंशन प्लान के लिए आवेदन करने के लिए आपको किन दस्तावेजों की आवश्यकता है ! जिसे भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) द्वारा नीचे दिया गया है-
- आवेदक का आधार कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट के आकार की तस्वीर
- वर्तमान मोबाइल नंबर
सरल पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इस एलआईसी सरल पेंशन पॉलिसी ( LIC Saral Pension Policy ) से जुड़ने के लिए ग्राहकों को साधारण पेंशन योजना की पॉलिसी खरीदनी होगी ! सबसे पहले आपको भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation of India ) की वेबसाइट ( licindia.in ) पर जाना होगा !
फिर आपको इस वेबसाइट के होम पेज पर बाय पॉलिसी ऑनलाइन का लिंक दिखाई देगा ! आपको इस लिंक पर क्लिक करना होगा जिसके बाद आप दूसरी वेबसाइट पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे ! इस पेज पर आपको सबसे पहले पेंशन ( Pension ) के विकल्प पर क्लिक करना होगा !
अब आपको Life Insurance Corporation of India की सरल पेंशन के विकल्प के नीचे! दिए गए बाय ऑनलाइन के लिंक पर क्लिक करना है ! उसके बाद आपको क्लिक टू बाय ऑनलाइन के बटन पर जाना है ! इसके बाद आपसे जो भी जानकारी मांगी जाएगी वो सारी जानकारी आपको देनी होगी ! जिसके बाद आपको आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी ! इस तरह आप एलआईसी के सरल पेंशन प्लान ( LIC Saral Pension Plan ) में आवेदन कर सकते हैं यानी इसकी पॉलिसी खरीद सकते हैं |
यह भी जानें :-
4 thoughts on “New Saral Pension Policy LIC की इस स्कीम में मिलेगी 12 हजार रुपये”