NPS Account With Digital Locker : पेंशन फंड नियामक एवं विकास प्राधिकरण ( Pension Fund Regulatory and Development Authority ) ने ग्राहकों को बड़ी सुविधा दी है ! ताकि ग्राहक अब डिजिटल लॉकर ( Digital Locker ) के जरिए भी ऑनलाइन NPS ( National Pension Scheme ) खाता खोल सकेंगे !
NPS Account With Digital Locker

बता दें कि PFRDA ( Pension Fund Regulatory and Development Authority ) ने सब्सक्राइबर्स को डिजिलॉकर ( Digital Locker ) प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर नया नेशनल पेंशन सिस्टम अकाउंट ( National Pension Scheme ) बनाने की सुविधा दी है !राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली खाता मौजूदा पता खोलने और अपडेट करने के लिए ! जिससे आप एनपीएस खाते ( NPS Account ) में अपने निवास स्थान को भी अपडेट कर सकेंगे !
आप ड्राइविंग लाइसेंस, हाई स्कूल मार्कशीट और आधार कार्ड सहित अन्य दस्तावेजों को डिजिटल रूप से सत्यापित करने के लिए डिजिलॉकर ( Digital Locker ) का उपयोग आसानी से कर सकते हैं ! आइए जानते हैं कि आप डिजिलॉकर से NPS ( National Pension Scheme ) अकाउंट कैसे खोल सकते हैं
ऐसे खोलें एनपीएस खाता
- सबसे पहले प्रोटीन सीआरए वेबसाइट पर जाएं और एनपीएस रजिस्ट्रेशन सिस्टम खोलें !
- Digilocker के साथ दस्तावेज़ों के साथ नए पंजीकरण पर क्लिक करें और ड्राइविंग लाइसेंस चुनें !
- अब डिजिलॉकर ( Digital Locker ) की वेबसाइट अपने आप खुल जाएगी ! अपने खाते में लॉग इन करें और दस्तावेजों को साझा करने के लिए सीआरए को सहमति दें !
- NPS ( National Pension Scheme ) को डिजिलॉकर और उसके द्वारा जारी दस्तावेजों तक पहुंचने की अनुमति दें !
- एनपीएस खाता खोलने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस से बायोमेट्रिक जानकारी और फोटो अपने आप ले ली जाएगी !
- वेबसाइट जरूरत के मुताबिक पैन कार्ड, बैंक अकाउंट और स्कीम और नॉमिनेशन की जानकारी मांगेगी !
इन स्टेप्स को पूरा करने के बाद आपका एनपीएस अकाउंट खुल जाएगा !
एनपीएस खाते में पता कैसे अपडेट करे : NPS Account With Digital Locker
- सबसे पहले प्रोटीन सीआरए वेबसाइट पर क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके एनपीएस खाते में लॉगिन करें !
- यहां बायोमेट्रिक चेंज टैब के तहत अपडेट पर्सनल डिटेल्स का विकल्प चुनें !
- अब अपडेट एड्रेस को सेलेक्ट करें और आगे डिजीलॉकर के जरिए सेलेक्ट करें ! इसके बाद डॉक्यूमेंट्स के तहत ड्राइविंग लाइसेंस का चयन करें !
- इसके बाद डिजिलॉकर ( Digital Locker ) की वेबसाइट खुल जाएगी ! जहां लॉगइन करने पर दस्तावेजों को सीआरए के साथ साझा करने की सहमति देनी होगी !
- NPS ( National Pension Scheme ) को डिजिलॉकर और जारी किए गए दस्तावेजों तक पहुंचने और जमा करने की अनुमति दें !
- इस पूरी प्रक्रिया के बाद ड्राइविंग लाइसेंस के हिसाब से एनपीएस खाते ( NPS Account ) में पता अपडेट हो जाएगा !
यह भी जाने :-
5 thoughts on “NPS Account With Digital Locker : अब आप डिजिलॉकर से भी खोल NPS”