PAN Card Rule : अब नाबालिग भी बना सकेंगे Pan card, कैसे अप्लाई करे

PAN Card Rule : आयकर विभाग ( Income Tax Department ) के अनुसार, अगर आप 31 मार्च 2023 तक अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड को लिंक नहीं कराते हैं तो आपका पैन कार्ड ( Link Pan Card With Your Aadhaar Card ) गुम हो जाएगा ! यह कहना है आयकर विभाग का ! जब आपका पैन कार्ड ( PAN Card ) निष्क्रिय हो जाएगा ! तो यह सिर्फ प्लास्टिक का एक टुकड़ा होगा ! जिसका सीधा सा मतलब है ! कि आप इसे कहीं भी इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे ! हाल ही में आयकर विभाग ने इस बारे में ट्वीट भी किया था !

PAN Card Rule

PAN Card Rule
PAN Card Rule

आयकर विभाग ( Income Tax Department ) के ट्वीट में कहा गया है ! ‘आयकर अधिनियम, 1961 के अनुसार, पैन को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 31.3.2023 है ! उन सभी पैन कार्ड ( PAN Card ) धारकों के लिए जो छूट प्राप्त श्रेणी में नहीं आते हैं ! ऐसा न करने पर उन्हें अनलिंक ( Link Pan Card With Your Aadhaar Card ) कर दिया जाएगा ! पैन अक्षम हो जाएगा ! देर न करें, आज ही लिंक करें !

 कैसें करें अप्लाई

आवेदन करने के लिए एनएसडीएल ( NSDL ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और यहां फॉर्म 49ए भरना होगा ! जहां नाबालिग के कई दस्तावेज मांगे गए ! आपको उन दस्तावेजों को जमा करना होगा ! इनमें से सबसे अहम है जन्मतिथि का प्रमाण, ऐसे में नाबालिग का पैन कार्ड ( Pan Card ) कुछ ही दिनों में तैयार हो जाता है ! जो आपके घर आता है !

18 साल का होने पर होगा अपडेट : PAN Card Rule

जब किसी नाबालिग का पैन कार्ड ( Pan Card ) बनता है ! तो उस समय पैन कार्ड में नाबालिग के साइन और फोटो नहीं होते हैं ! साइन और फोटो नाबालिग के 18 साल का हो जाने के बाद अपडेट करने होते हैं ! पैन कार्ड ( Permanent Account Number ) बनवाने की प्रक्रिया में ज्यादा समय नहीं लगता !

फॉर्म में होगा अलग विकल्प

अब पैन कार्ड ( Pan Card ) के लिए भरे जाने वाले फॉर्म में एक ऐसा भी विकल्प होगा, जिसमें कोई व्यक्ति माता-पिता के अलग होने की स्थिति में अपनी मां का नाम लिख सकता है ! बता दें कि इससे पहले पैन कार्ड ( Permanent Account Number ) के लिए पिता का नाम देना जरूरी था और फॉर्म में केवल पिता के नाम का विकल्प होता था !

दो पैन कार्ड होने पर होगी ये दिक्कतें

अगर आप कहीं भी पैन नंबर ( Permanent Account Number ) दर्ज कर रहे हैं तो पैन कार्ड पर दिए गए दस अंकों के पैन नंबर को बहुत सावधानी से भरें ! इसमें किसी भी तरह की स्पेलिंग गलती या नंबर शिफ्ट करने पर भारी जुर्माना लग सकता है ! वहीं, अगर आपके पास दो पैन कार्ड हैं तो भी आपको भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है ! आपका बैंक खाता भी फ्रीज हो सकता है ! इसलिए अगर आपके पास भी दो पैन कार्ड हैं तो तुरंत अपना दूसरा पैन कार्ड विभाग को सरेंडर ( Pan Card Department Surrender ) करें ! इसके लिए आयकर ( Income Tax Return ) अधिनियम, 1961 की धारा 272बी में भी प्रावधान है !

पैन कार्ड नवीनतम समाचार 

पैन कार्ड ( Pan Card ) आज एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है ! इसके बिना कोई भी वित्तीय लेनदेन नहीं किया जा सकता है ! यह प्रत्येक वित्तीय लेनदेन और बैंक में खाता खोलने के लिए आवश्यक है ! बैंक से लेकर ऑफिस तक आप इसके बिना कोई भी आर्थिक काम नहीं कर सकते हैं ! अब पैन कार्ड को आधार कार्ड से और हर जगह लिंक करना अनिवार्य कर दिया गया है ! वहीं आपको बता दें कि पैन कार्ड ( Permanent Account Number ) से जुड़ी गलती के लिए आप पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है !

आयकर विभाग सूचना : PAN Card Rule

हम अपने खाते से कितना लेन-देन कर रहे हैं, हमने टैक्स चुकाया है या नहीं, हम टैक्स के दायरे में आते हैं या नहीं आदि ! ऐसे टैक्स ( Income Tax ) से जुड़ी सारी जानकारी हमारे पैन कार्ड ( Pan Card ) से पता चलती है ! इसलिए पैन कार्ड ( Permanent Account Number ) का यह भी एक फायदा है !

1000 रुपए फीस देनी होगी

यदि आपने अभी तक अपने आधार कार्ड को अपने पैन कार्ड से लिंक ( Link Pan Card With Your Aadhaar Card ) नहीं किया है ! और आयकर विभाग से परिपत्र प्राप्त करने के बाद ऐसा करते हैं, तो आपको 1000 रुपये की लागत का भुगतान करना होगा ! साथ ही अगर आप 31 मार्च 2023 तक अपने आधार और पैन को लिंक नहीं कराते हैं ! तो आपका पैन कार्ड काम करना बंद कर देगा ! यह जानकारी आयकर विभाग ( Income Tax Department ) द्वारा दी गई है !

Download E-PAN : क्या खो गया है आपका PAN कार्ड, तो ऐसे मिनटों में फोन में करें डाउनलोड, यहाँ जानिए