Pashu Kisan Credit Card Online :-पशु KCC के लिए आवेदन शुरू जाने

Pashu Kisan Credit Card Online : नमस्कार मित्रो हम सभी कई प्रकार की सरकार योजनाओ का लाभ आसानी से ले सकते है ! यह स्किम किसान क्रेडिट कार्ड ( Kisan Credit Card Yojana ) के माध्यम से चल रही है ! पशु किसान केडिट कार्ड ( Pashu Kisan Credit Card ) के द्वारा सरकार के द्वारा लोन ( Loan ) प्रदान की जा रही है ! हम लोगो को फायदा देने के लिए एवं हरियाणा सरकार ने ग्रामीण इलाकों में सभी स्टूडेंट को फायदा देने के लिए यह स्किम ( Pashu KCC Scheme ) शुरू की है ! आपको इस में बहुत कम मात्रा में ब्याज दर भी प्रदान करनी होती है ! जिस के बाद में आपको वित्तीय राशि भी मिल जाती है !

Pashu Kisan Credit Card Online

Pashu Kisan Credit Card Online
Pashu Kisan Credit Card Online

इस योजना की शुरुआत हरियाणा ( Haryana ) के पशुपालन एवं कृषि मंत्री जेपी दलाल जी ने की थी ! इस योजना के तहत पशुपालकों को ऋण प्रदान किया जाएगा ! यदि किसान ( Farmer ) के पास गाय है तो उसे ₹40783 का ऋण प्रदान किया जाएगा और यदि किसान के पास भैंस है तो पशुपालक को ₹60249 का ऋण प्रदान किया जाएगा ! इस ऋण को प्राप्त करने के लिए पशुपालन को पशु किसान क्रेडिट कार्ड ( PKCC ) बनवाना होगा !

पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना ( Pashu Kisan Credit Card Yojana ) ऋण राशि 6 ​​समान किश्तों में प्रदान की जाएगी ! यह राशि 1 वर्ष के भीतर 4% की ब्याज दर के साथ लाभार्थी को वापस करनी होगी ! इस योजना के तहत दिए गए ऋण पर ब्याज दर उस दिन से लागू होगी जिस दिन पशुपालन को पहली किश्त की राशि मिलेगी !

पशु किसान क्रेडिट कार्ड ( Pashu Kisan Credit Card Online )

यह स्किम ( Pashu KCC Yojana ) मूल रूप से आपको धन राशि देने वाली है ! आपको यह योजना मध्यप्रदेश की किसान क्रेडिट कार्ड स्किम ( Kisan Credit Card Scheme ) के द्वारा मिल जाती है ! तथा अभी के समय में हरियाणा में यह स्किम बहुत बड़े पैमाने पर चल रही है ! आपको पशु पालन स्किम ( Animal Husbandry Scheme ) के द्वारा गाय पालन के लिए सरकार 40 हजार रूपये की राशि प्रदान कर दी जाती है ! एवं भेस एवं अन्य पशु पालन के लिए अलग अलग धन राशि की मदद दे देती जाती है ! आप को बहुत कम ब्याज में सरकार धन राशि दे देती है ! जिस के द्वारा आपको लाभ मिलता जाता है !

योजना के माध्यम से 3 लाख रुपये तक का ऋण प्राप्त करें

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि सरकार ने वर्ष 2022 तक किसानों ( Farmer ) की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है ! इसके लिए सरकार ने पशु किसान क्रेडिट कार्ड ( PKCC ) लॉन्च किया है ! पशु किसान क्रेडिट कार्ड ( Pashu Kisan Credit Card Yojana ) की शर्तें किसान क्रेडिट कार्ड की तरह ही रखी गई हैं !

इस योजना के तहत क्रेडिट कार्ड के माध्यम से अधिकतम 3 लाख रुपये तक की राशि प्राप्त की जा सकती है ! इस राशि का उपयोग गाय, भैंस, बकरी और मुर्गी पालन के लिए किया जा सकता है ! 3 लाख रुपये में से 1.60 लाख रुपये तक की राशि प्राप्त करने के लिए कोई गारंटी देने की आवश्यकता नहीं है ! इस योजना का लाभ प्रतीक किसानों तक पहुंचाया जाएगा !

कैसे ले लाभ

आपको यह स्किम ( Pashu Kisan Credit Card Yojana ) में अच्छी खासी धन राशि लोन के रूप में मिल जाती है ! आपको इस में लगभग 1.40 लाख रूपये की राशि लोन के रूप में बिना किसी चीज को गिरवी रखे दी जाती है ! वही आपको इस से अधिक का लोन लेना है ! तो आपको किसी चीज को बड़ी आसानी से फायदा दे देती है ! आपको बहुत कम ब्याज दर पर सभी चीजों के लिए लोन ( Loan ) सरकार दे देती है ! वर्तमान समय में आपकी अच्छी स्थिति में रखने के लिए यह ब्याज दर लगभग 4% राखी जाती है ! जो की आपको अधिक से अधिक सहायता राशि दे रही है ! यह योजना ( Pashu Kisan Credit Card Scheme ) के द्वारा सभी किसानो ( Farmer ) को लोन मिलने से एक अच्छा व्यापारिक साधन भी मिल जाता है ! जो आपकी अच्छी स्थिति बनाने में आपको अच्छा खासा लाभ देता है !

पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें ( Pashu Kisan Credit Card Online )

PM पशु क्रेडिट कार्ड ( PM Pashu Kisan Credit Card ) प्राप्त करने के लिए, आपको बैंक जाना होगा, जहां आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। पशु क्रेडिट कार्ड योजना( KCC SCheme ) का आवेदन फॉर्म बैंक में ही मिल जाएगा, साथ ही केवाईसी दस्तावेज, आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी आदि में कई दस्तावेज लगाने होंगे। अन्य दस्तावेज मांग के अनुसार बैंक, किसानों ( Farmer ) को पशु ऋण का लाभ पशु के वित्तीय पैमाने के आधार पर दिया जाएगा। जैसे गाय 40 हजार रुपए प्रति वर्ष , भैंस 60 हजार रुपए प्रति वर्ष भेड़ और बकरी 4065 रुपए एक वर्ष में सूअर 16400 रुपए का ऋण ले सकते है !

यह भी जाने :

Post Office KVP Schemes : इस योजना में निवेश करने पर पैसा होता डबल
Payment Services : अब पेमेंट करने के लिए दुकान लेकर जाने की जरूरत