Pension New Rules बदल गए पेंशन के नियम, सभी के लिए लागू होगा,यह है नियम

Pension New Rules : पेंशनभोगियों ( Pensioner ) के लिए एक जरूरी खबर है ! दरअसल, नया पेंशन नियम 1 जनवरी 2023 से लागू होने जा रहा है ! पेंशनभोगियों के लिए इस नियम ( New Pension Rule ) का पालन करना बेहद जरूरी होगा ! अब देश के सभी प्रधान डाकघरों ( Post Office ) के जीवन प्रमाण केंद्र यानी जेपीसी में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ( Digital Life Certificate ) जमा कराया जा सकता है !

Pension New Rules

Pension New Rules
Pension New Rules

पेंशनभोगी ( Pensioner ) जिनकी उम्र 80 साल या उससे अधिक है, वे 1 अक्टूबर से 30 दिसंबर, 2022 तक डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ( Digital Life Certificate ) जमा कर सकते हैं ! 80 साल से कम उम्र के पेंशनर 1 नवंबर से 30 दिसंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा करा सकेंगे ! आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया !

भारतीय डाक सेवा प्रदान कर रही है

आपको बता दें कि अब डाकघर में डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट ( Digital Life Certificate ) जमा किया जा रहा है ! भारतीय डाक विभाग  ने सभी पेंशनभोगियों ( Pensioner ) से आग्रह किया है कि यदि जीवन प्रमाण केंद्र आईडी समय पर बंद हो जाती है तो वे इसे सक्रिय कर दें ! जिन प्रधान डाकघरों ( Post Office ) में जीवन प्रमाण केंद्र नहीं है, वहां इस केंद्र को तत्काल स्थापित करने का शासन द्वारा आदेश जारी किया गया है ! सरकार के मुताबिक जीवन प्रमाण केंद्र बनाने के बाद आईडी को एक्टिवेट करना होगा ! यही काम डाकघर में कॉमन सर्विस सेंटर के लिए भी करना है ! इसकी अंतिम तिथि 20 दिसम्बर 2022 निर्धारित की गई है !

भारतीय डाक पहले ही दे चुका है जानकारी ( Pension New Rules )

इंडिया पोस्ट ने एक ट्वीट में जानकारी दी और कहा, ‘वरिष्ठ नागरिक अब आसानी से निकटतम डाकघर ( Post Office ) सीएससी काउंटर पर डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र ( Digital Life Certificate ) सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं !’ जीवन प्रमाण की आधिकारिक वेबसाइट – jeevanpramaan.gov.in के अनुसार, ‘इस जीवन प्रमाण को प्राप्त करने के लिए, पेंशन ( Pension ) प्राप्त करने वाले व्यक्ति को या तो व्यक्तिगत रूप से पेंशन वितरण एजेंसी के पास जाना होगा या प्राधिकरण द्वारा जारी जीवन प्रमाण प्राप्त करना होगा ! क्या होगा ! जहां वे पहले सेवा दे चुके हैं और वितरण एजेंसी को सौंप चुके हैं !

जीवन प्रमाण पत्र आसानी से प्राप्त करें

विभाग की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, भारत सरकार की पेंशनभोगी योजना ( Pensioner Scheme ) के लिए डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र जीवन प्रमाण पत्र ( Digital Life Certificate ) प्राप्त करने की पूरी प्रक्रिया को डिजिटाइज़ करके इस समस्या को हल करना चाहता है ! इसका उद्देश्य इस प्रमाणपत्र को प्राप्त करने की प्रक्रिया को आसान बनाना है ! इसी क्रम में भारतीय डाक ( Post Office ) ने यह सुविधा दी है !

जानिए कैसे करें अप्लाई ( Pension New Rules )

आवेदन के लिए आप सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर से 7738299899 पर एसएमएस भेजकर निकटतम जीवन प्रमाण केंद्र का अपडेट प्राप्त कर सकते हैं ! एसएमएस का टेक्स्ट ‘जेपीएल’ होगा !’ ! पेंशनभोगियों ( Pensioner ) को दिए गए पिन कोड से नजदीकी जीवन प्रमाण केंद्रों की सूची मिल जाएगी ! इस लिस्ट को प्राप्त करने के बाद आप अपने नजदीकी केंद्र का चयन कर सकते हैं ! आप वहां जाकर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण पत्र ( Digital Life Certificate ) प्राप्त कर सकते हैं !

पेंशन में ये हुए संशोधन

केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन अधिनियम, 1972 को अब केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) अधिनियम, 2022 द्वारा प्रतिस्थापित किया गया है ! इसे 20 दिसंबर, 2021 को अधिसूचित किया गया है ! इस कानून की धारा 50 पारिवारिक पेंशन ( Pension ) से संबंधित है ! इसमें दो अलग-अलग स्रोतों से पारिवारिक पेंशन पर कोई रोक नहीं लगाई गई है ! पेंशन विभाग ( Pension Department ) ने इसे लेकर स्पष्टीकरण जारी किया है ! सरकार ने स्पष्ट किया है कि केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियम ( New Pension Rule ), 202 में सरकारी कर्मचारी/पेंशनभोगी के संबंध में परिवार के किसी सदस्य को दो अलग-अलग स्रोतों से पारिवारिक पेंशन देने पर कोई प्रतिबंध नहीं है !

पहले हुआ था ये बदलाव

इससे पहले केंद्रीय सिविल सेवा (पेंशन) नियम, 1972 में 27 दिसंबर, 2012 को संशोधन किया गया था. नियम 54 के उप नियम ( Pension Rule ) 13ए में सैन्य पेंशनभोगी को पारिवारिक पेंशन ( Pension ) का अनुदान प्रतिबंधित किया गया था. यदि सैन्य पेंशनभोगी ने अपनी सैन्य सेवा के लिए पारिवारिक पेंशन का विकल्प चुना था तो उस पर यह पाबंदी लागू होती थी ! इसी तरह, नियम 54 के उप-नियम 13-बी ने ऐसे व्यक्ति को दो पारिवारिक पेंशन देने पर रोक लगा दी गई थी जो पहले से पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहा था ! भले ही वह केंद्र या राज्य सरकारों के किसी अन्य नियम के तहत पेंशन के लिए पात्र था !

सरकार ने जारी किया नोटिफिकेशन

केंद्र सरकार ने हाल ही में केंद्रीय सिविल सेवा पेंशन नियम ( Pension New Rule ) 2022 के तहत! अधिसूचना जारी की है ! आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने हाल ही में सीसीएस पेंशन नियम 2022 के नियम ( Pension Rule Change ) 8 में बदलाव किया था ! जिसमें नए प्रावधान जोड़े गए हैं ! इस अधिसूचना में कहा गया है ! कि यदि केंद्रीय कर्मचारी ( Pensioner ) सेवा के दौरान कोई गंभीर अपराध या लापरवाही करता है ! तो दोषी पाए जाने पर सेवानिवृत्ति के बाद उसकी ग्रेच्युटी और पेंशन बंद कर दी जाएगी !

Jeevan Lakshya Plan (LIC) : 30 लाख से अधिक लेना है रिटर्न देखे प्लान तो इस प्लान में करें निवेश
UP Kanya Sumangala Yojana [ November ] Update : बेटियों को मिलेंगे 15 हजार

1 thought on “Pension New Rules बदल गए पेंशन के नियम, सभी के लिए लागू होगा,यह है नियम”

Leave a Comment