PM Farmer Pension : अगर आप किसान ( Farmer ) हैं तो आपके लिए काम की खबर है ! दरअसल मोदी सरकार किसानों की आर्थिक मदद के लिए कई योजनाएं चला रही है. इसमें से एक खास योजना है-प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojana ) ! यह एक पेंशन ( Pension ) योजना है, जिसके ( PM Kisan Yojana ) तहत किसानों को हर महीने 3000 रुपये दिए जाते हैं !
PM Farmer Pension

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) का लाभ पाने वाले किसानों ( Farmer ) को जल्द ही 2 हजार रुपये का तोहफा मिल सकता है ! रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार 15 दिसंबर तक पीएम किसान योजना ( PM Farmer Scheme ) के तहत करोड़ों किसानों को 13वीं किस्त के रूप में 2,000 रुपये भेज सकती है. इस महत्वपूर्ण योजना ( PM Kisan Yojana ) में सरकार किसानों को 6 हजार रुपये की राशि ट्रांसफर करती है. हर साल बैंक खाता !
लिस्ट में ऐसे चेक करें अपना नाम
करोड़ों किसान ( Farmer ) आसानी से चेक कर सकते हैं कि उनका नाम पीएम किसान पोर्टल पर दर्ज है या नहीं ! इसके लिए सरकार के पास एक वेबसाइट है, जो सिर्फ पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) के लिए बनाई गई है ! इस वेबसाइट का पता pmkisan.gov.in है ! जब आप इस वेबसाइट पर जाएंगे तो होम पेज पर आपको Farmer Corner दिखाई देगा ! वहां आपको Beneficiary List पर क्लिक करना है ! इसके बाद आप अपने राज्य, जिले, उप-जिला, गांव का नाम भरकर पीएम किसान योजना ( PM Farmer Scheme ) की सूची में अपना नाम चेक कर सकेंगे ! तदनुसार, कुछ ही समय में आप यह जान पाएंगे कि आपको पीएम किसान योजना में पैसा मिलेगा या नहीं !
केंद्र सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) के अलावा किसानों के लाभ के लिए कई अन्य योजनाएं भी चलाती है ! इसी तरह एक योजना का नाम ‘पीएम श्रम योगी मानधन योजना( PM Farmer Pension )’ है ! इसके अलावा प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojana ) भी है, जिसे किसानों के भविष्य को सुरक्षित करने के उद्देश्य से बनाया गया है !
किसान मानधन योजना में मिलती है पेंशन
प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojana ) के तहत किसान हर महीने थोड़ा सा निवेश करके सेवानिवृत्ति के बाद मासिक पेंशन का लाभ उठा सकते हैं ! किसानों ( Farmer ) को यह मासिक पेंशन तब मिलेगी जब उनकी आयु 60 वर्ष से अधिक हो जाएगी ! इस योजना के तहत किसानों को कुछ दस्तावेज जमा करने होंगे, जिसके बाद वे इस पीएम किसान पेंशन योजना ( PM Kisan Pension Scheme ) के पात्र हो जाएंगे ! दरअसल, ऐसे किसान जिनकी उम्र 18 साल से 40 साल के बीच है, वे इस योजना में निवेश शुरू कर सकते हैं. इसके बाद जब आपकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो जाएगी तो आपको 3 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन ( Pension ) मिलेगी !
प्रधानमंत्री मानधन किसान योजना पंजीकरण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- मैदान के खसरा खतौनी
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
मानधन किसान योजना ( PM Farmer Pension )
प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojana ) का लाभ लेने के लिए कुछ नियम बनाए गए हैं ! यह योजना छोटे और सीमांत किसानों के लिए है और उनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए ! इसके साथ ही किसान ( Farmer ) की कृषि योग्य भूमि संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश में दो हेक्टेयर होनी चाहिए !
इस पीएम किसान पेंशन योजना ( PM Farmer Pension Scheme ) की शुरुआत केंद्र सरकार ने 2019 में की थी ! प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojana ) को किसान पेंशन योजना के नाम से भी जाना जाता है ! इस योजना के तहत! देश के सभी छोटे और सीमांत किसानों ( Farmer ) को वृद्धावस्था में उचित जीवन जीने के लिए सरकार द्वारा पेंशन दी जाती है ! जैसे ही किसान 60 वर्ष की आयु पूरी करता है ! उसे आर्थिक मदद के रूप में हर महीने 3000 रुपये की पेंशन ( Pension ) मिलने लगती है !
हर महीने देने होंगे 55 रुपये ( PM Farmer Pension )
पीएम किसान मानधन योजना ( PM Kisan Pension ) के तहत! आवेदन करने वाले 18 वर्ष की आयु के लाभार्थियों को भी प्रति माह 55 रुपये का प्रीमियम देना होगा ! वहीं, 40 वर्ष की आयु प्राप्त करने वाले लाभार्थियों को 200 रुपये का भुगतान करना होगा ! आपको बता दें कि किसानों को हर साल 60 साल की उम्र के बाद 3 हजार रुपये! हर महीने पेंशन ( Pension ) पाने के लिए 55 से 200 रुपये प्रति माह का निवेश करना होगा ! प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना ( PM Kisan Maandhan Yojana ) में केवल किसान ही लाभ ले सकते है !
यह भी जाने :