PM Jan Dhan Account Checks : वर्तमान समय में विश्व में कोरोना संक्रमण चल रहा है ! ऐसे में कोरोना संकट में देश में सरकारी योजनाओं का पैसा खातों में आता है ! इसलिए ये खाते बहुत उपयोगी साबित हो रहे हैं ! जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) का महत्व अधिकांश लोगों को लॉकडाउन में समझ में आया ! जब जन धन खाताधारकों को सरकार की ओर से 500 रुपए हर महीने मिलने लगे ! इस योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Scheme ) के तहत बैंक खाते तो 6 साल से खोले जाते रहे हैं ! लेकिन आज भी कई लोगों को जन धन खातों ( Jan Dhan Account ) एवं इससे मिलने वाली अन्य सुविधाओं के बारे में ठीक से जानकारी नहीं है !
PM Jan Dhan Account Checks

प्रधानमंत्री जनधन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Scheme PMJDY ) की शुरुआत गरीबों के बैंक खाते खोले जाने के उद्देश्य से की गई थी ! PM जनधन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) के तहत किसी का भी जीरो बैलेंस अकाउंट खुलता है ! जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के साथ ही मोदी सरकार का लक्ष्य गरीबों को हर तरह की मदद के लिए पैसे सीधे उनके खाते में भेजने का भी था ! केंद्र सरकार की तरफ लोगों को भेजी जाने वाली आर्थिक मदद सीधे उनके अकाउंट में आती है ! इनमें गैस सब्सिडी, पेंशन, किसान योजना की किस्त आदि शामिल हैं !
ऐसे चेक करें अपने खातें का बैलेन्स
आप अपने पीएम जन धन खाते ( PM Jan Dhan Account ) का बैलेंस दो तरह से चेक कर सकते हैं ! इसमें पहला तरीका है मिस्ड कॉल के जरिए और दूसरा तरीका है प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) पीएफएमएस पोर्टल के जरिए !
पीएफएमएस पोर्टल के माध्यम से : पीएफएमएस पोर्टल के लिए आपको सबसे पहले इस लिंक pfms.nic.in पर जाना होगा ! यहां आपको ‘नो योर पेमेंट’ पर क्लिक करना है ! इसके बाद आपको अपना पीएम जन धन खाता ( PM Jan Dhan Account ) नंबर डालना होगा ! यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना होगा ! इसके बाद कैप्चा कोड भरना होगा ! अब आपके सामने आपके अकाउंट का बैलेंस आ जाएगा !
मिस्ड कॉल के माध्यम से : अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक में प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) खाता है तो आप मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस चेक कर सकते हैं ! इसके लिए आपको 18004253800 या 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल देनी होगी ! ध्यान रहे कि पीएम जन धन खाता ( PM Jan Dhan Account ) ग्राहक इस पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल कर सकते हैं !
जन धन योजना के अन्य फायदे
- इस प्रधानमंत्री जन धन खाते ( PM Jan Dhan Account ) में न्यूनतम बैलेंस की जरूरत नहीं होती है !
- PM जन धन योजना ( PM Jan Dhan Yojana ) में 30000 रुपये तक का लाइफ कवर, जो लाभार्थी की मृत्यु पर योगयता शर्ते पूरी होने पर मिलता है
- देश भर में पैसों के ट्रांसफर करने की मुफ्त की सुविधा
- खाता धारको को 2 लाख रुपये तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस कवर दिया जाता है !
- किसी भी सरकारी योजनाओं के फायदों का सीधा पैसा खाते में लिया जा सकता है !
- बीमा, पेंशन प्रोडक्ट्स आदि खरीदना आसान हो जाता है !
- इस प्रधानमंत्री जन धन खाते में जमा राशि पर ब्याज मिलता है
- ये योजना ग्रामीण और शहरी सभी लोगों के लिए है !
जन धन खाते का बैलेंस कैसे चेक करें ( PM Jan Dhan Account Check )
अगर आप प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) खाते का बैलेंस जानना चाहते हैं तो पहला विकल्प है मिस्ड कॉल और दूसरा तरीका है पीएफएमएस पोर्टल के जरिए !
- सबसे पहले आपको पीएम जन धन खाता ( PM Jan Dhan Account ) पीएफएमएस पोर्टल pfms.nic.in के इस लिंक पर जाना होगा !
- जब ‘नो योर पेमेंट’ का विकल्प दिखाई दे तो उस पर क्लिक करें !
- वहां अपना अकाउंट नंबर रजिस्टर करें
- यहां आपको दो बार अकाउंट नंबर डालना होगा !
- अगर वहां Captcha दिख रहा है तो उसमें कोड डालें.
- इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको बैलेंस दिखाई देगा !
जन धन योजना क्या है ( PM Jan Dhan Account Check )
इस प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Scheme ) की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2014 में देश के गरीब वर्ग को बैंकिंग सिस्टम से जोड़ने के उद्देश्य से किया है ! ! यह मुख्य तौर पर वित्तीय सेवाओं जैसे बैंकिंग/बचत तथा जमा खाते ( Jan Dhan Account ), लोन, बीमा, पेंशन आदि के भुगतान सुनिश्चित करता है ! पीएमजेडीवाई ( PMJDY ) के बैंक खातों को जीरो बैलेंस के साथ खोला जाता है ! हालांकि खाताधारक ( PM Jan Dhan Yojana ) अगर पासबुक की जांच करना चाहता है ! तो ऐसे में उसे मिनिमम बैलेंस का नियम पूरा करना होगा !
जनधन खाते पर 2.30 लाख की सुविधा फ्री
सरकार की पीएम जन धन योजना को 7 साल पूरे हो गए हैं ! सरकार की इस प्रधानमंत्री जन धन योजना ( Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana ) को आम जनता ने खूब पसंद किया है ! इस योजना के तहत खोले गए खातों की संख्या कुछ वर्षों में तीन गुना हो गई है !
वित्तीय सेवा विभाग ( DFS ) ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है ! ट्वीट में लिखा है कि पीएम जन धन खातों ( PM Jan Dhan Account ) में तीन गुना वृद्धि हुई है ! आपको बता दें कि खातों की संख्या मार्च 2015 में 14.72 करोड़ से बढ़कर अब तक 43 करोड़ खातों में पहुंच गई है !
यह भी जाने :
Post Office RD Rates 2022 पोस्ट ऑफिस की नई ब्याज दर जारी, जानें
EPFO Can Take – Big Decision : EPFO में हुए नए परिवर्तन, जानें अब पेंशन के नये नियम