PM Kisan Yojana -[ Good News ] : किसानों ( Farmer ) के लिए अगस्त-नवंबर या 12वीं किस्त के बाद अब 13वीं किस्त की तैयारी शुरू हो गई है। मोदी सरकार ने जैसे ही पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) में धोखाधड़ी को रोकने के लिए ईकेवाईसी (पीएम किसान ईकेवाईसी) के माध्यम से आधार को जोड़ने के लिए चौथा डिजिटल फिल्टर लगाया, 6 महीने में लाभार्थी किसानों की संख्या में लगभग दो करोड़ की कमी आई। हो गई। अगर ऐसा ही चलता रहा तो पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) की 13वीं किस्त में 2 करोड़ किसानों को हाथ धोना पड़ सकता है।
PM Kisan Yojana -[ Good News ]
![PM Kisan Yojana -[ Good News ]](https://www.mppeb.org/wp-content/uploads/2022/12/PM-Kisan-Yojana-Good-News-.jpeg)
PM-Kisan Yojana -[ Good News ]
किसानों ( Farmer ) को बता दें कि 11वीं किस्त समेत अप्रैल-जुलाई की किस्त में 11.27 करोड़ से अधिक किसानों को इस पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) का लाभ मिला, जो 12वीं किस्त में घटकर 8.72 करोड़ रह गया ! इस पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) के तहत, मोदी सरकार पात्र किसानों को 2000-2000 रुपये की तीन किस्तों में 6000 रुपये की वित्तीय सहायता देती है। अब तक सरकार 12 किस्तें जारी कर चुकी है।
अपात्र किसानों के कटेंगे नाम : PM Farmer Scheme
पीएम किसान ( Farmer ) पोर्टल पर दिए गए आंकड़ों के मुताबिक, इस चौथे फिल्टर के कारण उत्तर प्रदेश के 2.83 करोड़ पंजीकृत किसानों में से केवल 64 फीसदी को ही अगस्त-नवंबर की पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) किस्त मिल पाई. जबकि पंजाब में यह संख्या महज 9 फीसदी रह गई है. किसानों के डेटा को पारदर्शी बनाने के लिए कृषि मंत्रालय ने पहले ही तीन फिल्टर लगा रखे थे। फिर आधार लिंक्ड पेमेंट के रूप में चौथा फिल्टर लगाने के बाद पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) में लाभार्थियों की संख्या घटने लगी।
इस वजह से अगस्त में लद्दाख में 11 फीसदी किसान ( Farmer ) , हिमाचल में 45 फीसदी, राजस्थान में 32 फीसदी, गुजरात में 22 फीसदी, ओडिशा में 47 फीसदी, पश्चिम बंगाल में 14 फीसदी, आंध्र प्रदेश में 26 फीसदी और मणिपुर में 30 फीसदी पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) किस्त-किस्त नवंबर के 2000 रुपए अब तक नहीं पहुंचे हैं।
किसानों को PM Kisan eKYC करवाना अनिवार्य है
अब पंजीकृत किसानों ( Farmer ) को पीएम किसान पोर्टल या कृषि विभाग से पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) ई-केवाईसी कराने के लिए लगातार मैसेज भेजे जा रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) 13वीं या दिसंबर-मार्च की किस्त से वंचित न रहे. बता दें कि किसानों का ई-केवाईसी लागू कर दिया गया है और आधार पेमेंट ब्रिज के जरिए भुगतान किया जा रहा है.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) में फर्जी लाभार्थियों की पहचान के लिए पीएफएमएस, यूआईडीएआई, आईटी और एनपीसीआई जैसी संस्थाएं कड़ी निगरानी कर रही हैं। हां, लाभार्थी के भूमि अभिलेखों का आधार से मिलान किया जा रहा है। यूआईडीएआई के सर्वर पर डाटा भेजकर पहचान की जा रही है। पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) लाभार्थी के बैंक खाते, किसान के डेटा और बैंक खाते के प्रमाणीकरण का मिलान किया जा रहा है। किसान ( Farmer ) का बैंक खाता प्रमाणित होने के बाद एनपीसीआई से आधार लिंक्ड भुगतान किया जा रहा है।
किसानों की आय होगी दोगुनी : PM Kisan Yojana -[ Good News ]
पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) के लाभार्थियों के लिए बड़ी खबर है। सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का ऐलान कर सकती है। दरअसल, केंद्र सरकार अपने दूसरे कार्यकाल का पांचवां बजट पेश करने वाली है। इसमें किसानों की आय को लेकर बड़ा ऐलान होने की उम्मीद है।आगामी बजट 2023 में केंद्र सरकार पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) में सालाना मिलने वाली 6,000 रुपये की राशि में बढ़ोतरी की घोषणा कर सकती है. दरअसल इस योजना के तहत किसानों ( Farmer ) द्वारा कई बार राशि बढ़ाने की मांग की जा चुकी है
PM Kisan Yojana में सालाना 3 किस्तें मिलती हैं
गौरतलब है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना ( PM Kisan Samman Nidhi Yojana ) सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है। इसके तहत देशभर के किसानों की आय दोगुनी करने के लिए सरकार उनके खाते में 2-2 हजार रुपये की तीन किस्त यानी 6 हजार रुपये सालाना भेजती है ! अब तक इस पीएम किसान योजना ( PM Kisan Yojana ) की 12 किस्त किसानों के खाते में आ चुकी है। अब किसानों को 13वीं किस्त का इंतजार है। अगर सरकार इस योजना की राशि में इजाफा करती है तो किसानों ( Farmer ) को बड़ा फायदा होगा।
2 thoughts on “PM Kisan Yojana -[ Good News ] : दोगुनी होगी किसान योजना की राशि,देखे आदेश”