Post Office FD Account Rules : अगर आप भी सुरक्षित और लाभदायक निवेश करना चाहते हैं तो आप पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) में कर सकते हैं निवेश ! डाकघर में FD ( Post Office FD Scheme ) करने पर भी आपको और भी कई सुविधाएं मिलती है ! इसमें आपको प्रॉफिट के साथ-साथ सरकारी गारंटी भी मिलेगी ! इसमें आपको तिमाही आधार पर ब्याज ( Post Office FD Interest Rate ) की सुविधा मिलती है ! पोस्ट ऑफिस में FD करना भी है बेहद आसान !
Post Office FD Account Rules

इंडिया पोस्ट ने अपनी वेबसाइट पर यह जानकारी दी है ! इस जानकारी के अनुसार आप पोस्ट ऑफिस में अलग अलग साल के लिए FD ( Fixed Deposit ) करवा सकते है ! डाकघर में एफडी ( Post Office FD Scheme ) कराने के लिए आप चेक या नकद देकर खाता खुलवा सकते हैं ! इसमें खाता न्यूनतम 1000 रुपये से खोला जा सकता है ! तथा अधिकतम राशि जमा करने की कोई सीमा नहीं है ! और योजना में ब्याज दर ( Post Office FD Interest Rate ) भी सर्वाधिक है !
Post Office Fixed Deposit Interest Rate
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) स्कीम में निवेश करने के लिए आप चेक या नकद भुगतान कर खाता खोल सकते हैं ! सावधि जमा खाता न्यूनतम 1,000 रुपये से खोला जा सकता है ! और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है ! खासकर डाकघर में एफडी में बहुत ज्यादा ब्याज ( Post Office FD Interest Rate ) मिलता है ! इस पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ( Post Office FD Scheme ) के तहत 7 दिन से लेकर एक साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.50 फीसदी ब्याज मिलता है ! 1 साल 1 दिन से लेकर 2 साल तक की पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट पर समान ब्याज दर (FD ब्याज दर) मिलती है ! वहीं 3 साल तक के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज भी मिलता है ! पोस्ट ऑफिस की एफडी पर 3 साल की और 1 दिन से 5 साल की एफडी पर 6.70 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
How to open Fixed Deposit Account
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ( Post Office FD Scheme ) करने के लिए आप चेक या नकद भुगतान कर खाता खुलवा सकते हैं ! इसमें खाता न्यूनतम 1000 रुपये से खोला जा सकता है ! और अधिकतम राशि की कोई सीमा नहीं है ! इसमें आपको अच्छा मुनाफ़ा मिलेगा साथ ही सरकारी गारंटी भी ! डाकघर FD खाते में तिमाही आधार पर ब्याज ( Post Office FD Interest Rate ) की सुविधा मिलती है ! एक व्यक्ति अपने नाम से कितने भी पोस्ट ऑफिस FD ( Fixed Deposit ) अकाउंट खोल सकता है !
Benefits of Post Office FD
आइए जानते हैं कि इस पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ( Post Office FD Scheme ) में क्या-क्या लाभ मिलते हैं !
- पोस्ट ऑफिस में FD ( Fixed Deposit ) करवाने पर भारत सरकार आपको गारंटी देती है !
- इसमें निवेशकों का पैसा पूरी तरह सुरक्षित रहता है !
- इसमें FD ऑफलाइन (कैश, चेक) या ऑनलाइन (नेट बैंकिंग/मोबाइल बैंकिंग) माध्यम से की जा सकती है !
- इसमें आप 1 से ज्यादा FD कर सकते है !
- इसके अलावा FD खाता भी हो सकता है !
- 5 साल के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट करने पर ITR फाइल करते समय मिलेगी टैक्स छूट !
- कोई भी एक पोस्ट ऑफिस से दूसरे पोस्ट ऑफिस में FD ( Post Office FD Interest Rate ) आसानी से ट्रांसफर कर सकता है !
Post Office FD Rules
नया FD ( Fixed Deposit ) नियम अनक्लेम्ड या ओवरड्यू एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज से जुड़ा है ! नए नियम के अनुसार, यदि सावधि जमा परिपक्व हो जाता है और आय का भुगतान नहीं किया जाता है, तो दावा न की गई राशि पर अब कम ब्याज दर अर्जित की जाएगी! इसका अर्थ है कि यदि कोई व्यक्ति सावधि जमा ( Post Office FD Scheme ) की परिपक्वता पर राशि का दावा या निकासी नहीं करने का निर्णय लेता है ! तो परिपक्वता के बाद की राशि पर कम ब्याज ( Post Office FD Interest Rate ) लगेगा !
Post Office Fixed Deposit Scheme
इससे पहले, यदि डाकघर सावधि जमा ( Post Office FD Scheme ) राशि को परिपक्वता के बाद भी दावा नहीं किया जाता था ! तो बचत जमा पर लागू ब्याज दर राशि पर लागू होती थी ! लेकिन अब ऐसे अनक्लेम्ड डिपॉजिट पर नहीं मिलेगा ज्यादा ब्याज नियम कहता है कि ऐसी अनक्लेम्ड एफडी पर ब्याज की अनुबंधित दर या पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर लागू ब्याज दर ( Post Office FD Interest Rate ), जो भी कम हो, लागू होगी! नया नियम सभी वाणिज्यिक बैंकों, लघु वित्त बैंकों, सहकारी बैंकों और स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों में सावधि जमा ( Fixed Deposit ) राशि पर लागू है !
यह भी जाने :-
1 thought on “Post Office FD Account Rules : पोस्ट ऑफिस FD में निवेश करने पर मिलेगा सबसे ज्यादा ब्याज”