Post Office Fixed Deposit : 1 साल में चाहते हैं अच्छा रिटर्न तो पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में करें निवेश | आज कल हर कोई अपने आने वाले वक्त के लिए निवेश (Investment) कर अच्छा रिटर्न ( Good Return ) चाहता है, लेकिन बिना सोचे समझे और बिना प्लानिंग के लिए किसी भी बैंक या कंपनी में किया गया निवेश घाटे का सौदा साबित हो सकता है या फिर ऐसा भी हो सकता है कि आपकी जिंदगी भर की जमा-पूंजी भी डूब सकती है!
Post Office Fixed Deposit

इसलिए पोस्ट ऑफिस (Post Office) समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए ऐसे स्कीम लाते हैं, जिनको काफी सुरक्षित माना जाता है! लोगों का पोस्ट ऑफिस पर काफी भरोसा है! लोगों अपनी जमा-पूंजी के लिए इस पर काफी भरोसेमंद मानते हैं!
आज हम आपको पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप निवेश करके शानदार रिटर्न ( Good Return in Investment ) पा सकते हैं! अगर आप भी पोस्ट ऑफिस पर भरोसा करते हैं ये स्कीम आपके लिए लाभदायक साबित हो सकती है!
पोस्ट ऑफिस के ये स्कीम है फायदेमंद (This Scheme of Post Office is Beneficial)
अगर आप भी कम समय में बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Post Office Fixed Deposit Scheme) आपके लिए बड़े फायदे का सौदा साबित हो सकती है! पोस्ट ऑफिस की कई ऐसी स्कीम हैं, जहां आप निवेश करके शानदार रिटर्न पाया जा सकता है! अगर आप भी कम समय में बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Fixed Deposit ) आपको गुड रिटर्न और पैसा नहीं डूबने की गारंटी देता है!
इस स्कीम में नहीं डूबेगा पैसा (Money Will not Sink in this Scheme)
वैसे तो अगर देखा जाए तो कई बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) की सुविधा देते हैं! वहीं इस बारे में बड़े विशेषज्ञों की मानें तो भारतीय डाक विभाग (Indian Postal Department) की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (FD Scheme) बेहतर और सुरक्षित निवेश की गारंटी है! पोस्ट ऑफिस की FD स्कीम आपके लिए कई तरह से लाभ देने का काम करता है!
पोस्ट ऑफिस फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम गुड रिटर्न और पैसा नहीं डूबने की गारंटी है! इस स्कीम के तहत आपको हर तिमाही पर ब्याज (Interest) मिलता है! साथ ही एफडी करना भी बेहद आसान होता है! इस स्कीम के तहत आप एक, दो, तीन या फिर पांच साल के लिए अपना पैसा निवेश (Investment) कर सकते हैं !
डाकघर सावधि जमा योजना के लाभ (Post Office Fixed Deposit Scheme Benefits)
पोस्ट ऑफिस की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम ( Post Office Fixed Deposit ) में निवेश पर सरकार आपको सुरक्षा की गारंटी देती है! इसमें आप ऑफलाइन यानी कैश, चेक आदि से भी निवेश कर सकते हैं! इसके साथ ही आप ऑनलाइन मोबाइल (Online Mobile) या नेट बैंकिंग (Net Banking) के जरिए भी पैसा जमा करा सकते हैं! पोस्ट ऑफिस आपको एक ज्यादा FD की सुविधा भी देता है!
वहीं लंबे समय की FD करने पर इनकम टैक्स में भी छूट ( Income Tax Exemption ) का प्रावधान है! इसके साथ ही आप अपनी FD को किसी भी पोस्ट ऑफिस (Post Office) में ट्रांसफर कर सकते हैं! वरिष्ठ नागरिक (Senior Citizens) को पोस्ट ऑफिस करीब 7!4 प्रतिशत का रिटर्न देता है, जबकि बाकी लोगों को लगभग 5!5 प्रतिशत से 6!7 प्रतिशत का रिटर्न देता है!
डाकघर में सावधि जमा खाता कैसे खोलें (How to Open Fixed Deposit Account in Post Office)
Post Office Fixed Deposit जानकारी के लिए बता दें कि आप किसी भी पोस्ट ऑफिस ( Post Office ) में आसानी से फिक्स्ड डिपॉजिट खाता ( Fixed Deposit Account ) खोल सकते हैं! साथ ही इसके लिए आपको सबसे पहले सुविधानुसार अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस में जाना होगा !
जहां आप अपने हिसाब से एफडी खाता (FD Account) खोल सकते हैं! एफडी खाता खोलने की न्यूनतम राशि एक हजार और ज्यादा से ज्यादा राशि अनलिमिटेड है! इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर एक से बढ़कर एक स्कीम भी लाता रहता है!
यह भी जानें :-
4 thoughts on “Post Office Fixed Deposit 1 साल में अच्छा रिटर्न पाने के लिए FD में करें”