Ration Card Verification : सरकार ने कहा है कि राशन कार्ड का सत्यापन

Ration Card Verification : अगर आपके पास भी राशन कार्ड ( Ration Card ) है ! और आप सरकार द्वारा संचालित की जा रही सस्ती राशन योजना ( Free Ration Scheme ) का लाभ उठाते हैं ! तो यह खबर जरूर पढ़ें ! यूपी की योगी सरकार की ओर से राशन कार्ड को लेकर नया आदेश दिया गया है !

Ration Card Verification

Ration Card Verification
Ration Card Verification

इस राशन कार्ड ( Ration Card ) आदेश के तहत अंत्योदय अन्न योजना ( Antyodaya Anna Yojana ) और पात्र घरेलू राशन कार्ड धारकों ( Ration Card Holder ) का सत्यापन जल्द से जल्द पूरा करना होगा ! सत्यापन के समय अपात्र पाये गये लाभार्थियों का राशन कार्ड निरस्त कर दिया जायेगा ! तथा उन्हें राशन नहीं मिलेगा !

लाभार्थी की जानकारी समय-समय पर बदलती रहती है

जिन लाभार्थियों के राशन कार्ड ( Ration Card ) सत्यापन के दौरान निरस्त किये जायेंगे ! उनके स्थान पर नये पात्र आवेदकों के राशन कार्ड बनाये जायेंगे ! इस संबंध में यूपी के खाद्य एवं आपूर्ति आयुक्त मार्कंडेय शाही ने पिछले दिनों सभी जिलाधिकारियों और जिला आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए है ! अपर खाद्य आयुक्त अनिल कुमार दुबे का कहना है ! कि हितग्राहियों द्वारा दी गई ! व्यक्तिगत जानकारी समय-समय पर बदलती रहती है !

इसका मकसद अपात्रों को सूची से हटाना है

उन्होंने कहा कि अपात्र इकाइयों को राशन कार्ड ( Ration Card ) लाभार्थियों की सूची में शामिल करने की शिकायतें है ! इनके लिए ‘राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013’ ( National Food Security Act ) के तहत एक अभियान चलाया जाता है ! अपात्र पाए जाने वाले लाभार्थियों के स्थान पर पात्र को राशन कार्ड जारी किए जाते हैं ! उन्होंने कहा कि इस तरह के अभियान चलाने का मकसद अपात्रों को लाभार्थियों की सूची से हटाना और पात्र लोगों को मौका देना है !

राशन कार्ड सत्यापन समय-समय पर होता है : Ration Card Verification

जानकारी के आधार पर परिवार के सदस्यों की संख्या, आयु, निवास स्थान आदि का विवरण एकत्र करके डेटाबेस तैयार किया जाता है ! इस संबंध में, संबंधित राशन कार्ड धारक ( Ration Card Holder ) के मृत्यु या बेहतर के आधार पर अपात्र होने की संभावना है ! कार्ड धारक की आर्थिक स्थिति आपको बता दें ! कि सरकार द्वारा समय-समय पर राशन कार्डों का सत्यापन किया जाता है !

पिछले दिनों सरकार की ओर से संसद में दी गई जानकारी में बताया गया ! कि 2017 से 2021 तक नकली, अपात्र और फर्जी 2 करोड़ 41 लाख राशन कार्ड रद्द ( Ration Card Canceled ) किए गए ! इस दौरान सबसे ज्यादा राशन कार्ड यूपी में करीब 1.42 करोड़ कार्ड कैंसिल हुए !

यह भी जाने :-

Vidhwa Pension Yojana – Amount Check : विधवा पेंशन की राशि हुई दुगुनी
UP Bijli Bill Mafi Yojana : बिजली बिल माफ़ी योजना में पंजियन शुरू,ऐसे करें प्रोसेस
UP Kanya Sumangala Update Check बेटियों के खातें में आये 15 हज़ार,चेक करें
UP Kanya Sumangala Yojana [ November ] बेटियों को मिलेंगे 15 हजार