Ration Dealer News डीलर से राशन लेने के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव

Ration Dealer News : राशन कार्डधारकों ( Ration Card Holder ) के लिए एक बड़ी खबर है ! अगर आप भी डीलर से राशन ( Ration Dealer ) लेते है ! तो सरकार ने नियमों में बड़ा बदलाव किया है ! खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ( Department of Food and Public Distribution ) ने इसकी जानकारी दी है ! आपको बता दें कि सरकारी राशन की दुकान से राशन लेने वालों के लिए नए मानक तय किए गए है ! आइए जानते हैं कौन से नए मानक तय किए गए हैं !

Ration Dealer News

Ration Dealer News
Ration Dealer News

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ( Department of Food and Public Distribution ) से मिली जानकारी के अनुसार देशभर के ग्राहकों को मुफ्त राशन ( Free Ration Scheme ) की सुविधा दी जा रही है ! इस बीच, सरकार ने पात्र नागरिकों के लिए मानकों को बदलने का फैसला किया है ! बताया जा रहा है ! कि अब नए मानक का मसौदा लगभग तैयार हो चुका है !

80 करोड़ लोग ले रहे हैं सस्ता राशन

राज्य सरकारों ने भी नए मानक स्थापित करने के लिए बैठकें की हैं ! वर्तमान में देश भर में लगभग 80 करोड़ लोग राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम ( National Food Security Act ) का लाभ उठा रहे हैं ! इनमें से कई आर्थिक रूप से संपन्न लोग भी मुफ्त राशन ( Free Ration Scheme ) और सस्ते राशन कार्ड धारक ( Ration Card Holder ) इस सुविधा का लाभ उठा रहे हैं !

नए मानकों को बनाया जाएगा पारदर्शी

इसे देखते हुए ! खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ( Department of Food and Public Distribution ) अब मानकों में बदलाव करने जा रहा है ! दरअसल, अब नए मानक को पूरी तरह से राशन कार्डधारकों ( Ration Card Holder ) पारदर्शी बनाया जाएगा ताकि कोई गड़बड़ी न हो !

पात्र नागरिक ही उठा सकेंगे लाभ : Ration Dealer News

खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण विभाग ( Department of Food and Public Distribution ) की ओर से मानकों में बदलाव की चर्चा जोरों पर है ! इसके अलावा कई बैठकें भी हो चुकी हैं ! जल्द ही इन्हें फाइनल कर रिलीज कर दिया जाएगा ! नए मानकों के तहत पात्र नागरिक या राशन कार्ड धारक ( Ration Card Holder ) ही सरकारी फ्री राशन योजना ( Free Ration Scheme ) का लाभ उठा सकेंगे ! अपात्र लोग इसका गलत तरीके से लाभ नहीं उठा पाएंगे !

यह भी जाने :-

UP Ration Card Apply-Online अब सभी को मिलेंगा राशन कार्ड करे लागु
Apply New Ration Card 2022 नए राशन कार्ड के लिए आवेदन शुरू जानें
BPL Ration Card Name Check बीपीएल राशन कार्ड में नाम कैसे चेक करें , यहां जानिए

3 thoughts on “Ration Dealer News डीलर से राशन लेने के नियमों में हुआ बड़ा बदलाव”

Leave a Comment