RBI List Of Digital Currency : भारतीय रिजर्व बैंक ( Reserve Bank Of India ) डिजिटल मुद्रा ( Digital Currency ) पायलट कार्यक्रम को तेजी से आगे बढ़ा रहा है ! अभी इसका उपयोग थोक लेनदेन के लिए किया जा रहा है ! लेकिन बहुत जल्द यह होगा खुदरा लेनदेन केवल पायलट कार्यक्रम के दौरान ही लागू किया जाएगा !
RBI List Of Digital Currency

रिजर्व बैंक ( Reserve Bank Of India ) सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी ( CBDC ) के रिटेल ट्रांजैक्शन का प्रोजेक्ट देने वाले पांच में से चार बैंकों के बारे में जानकारी दी है ! इस चयन के साथ, खुदरा सीबीडीसी परियोजना पर काम बहुत जल्द शुरू होने की संभावना है ! CBDC ( Central Bank Digital Currency ) के पायलट कार्यक्रम के शुभारंभ के साथ, भारत उन देशों में शामिल हो गया है ! जिनके पास अपनी डिजिटल मुद्रा ( Digital Currency ) है !
RBI ने रिटेल डिजिटल करेंसी लाने के लिए किया शॉर्टलिस्ट
एक रिपोर्ट में उन बैंकों के बारे में बताया गया है ! जिन्हें रिजर्व बैंक ( Reserve Bank Of India ) ने रिटेल डिजिटल करेंसी ( Digital Currency लाने के लिए शॉर्टलिस्ट किया है ! इन बैंकों के नाम एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और आईडीएफसी फर्स्ट बैंक हैं ! कुल पांच चार बैंकों के नाम सामने आए हैं ! रिपोर्ट में कहा गया है ! कि
रिजर्व बैंक ( Reserve Bank Of India ) ने मौजूदा डिजिटल भुगतानों ( Digital Payment ) के साथ खुदरा CBDC ( Central Bank Digital Currency ) या खुदरा डिजिटल मुद्रा को एकीकृत करने की संभावना पर विचार कर रहा है ! आरबीआई इस पर गौर कर रहा है ! क्या सीबीडीसी के लिए एक अलग ढांचा बनाने की जरूरत होगी !
इन चार बैंकों के नाम
खुदरा CBDC ( Central Bank Digital Currency ) के लिए चुने गए ! बैंकों में एचडीएफसी बैंक शामिल है ! जिसके ग्राहकों की कुल संख्या 68 मिलियन से अधिक है ! देश में इस बैंक की 6342 शाखाएं हैं ! जहां से साख, देनदारी और वितरण का काम होता है ! यह बैंक निजी क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है ! इसके बाद आईसीआईसीआई बैंक का नाम है ! आईसीआईसीआई बैंक भारत में एक प्रमुख निजी क्षेत्र का बैंक है ! 30 जून, 2022 तक बैंक की कुल संपत्ति 14,15,581 करोड़ रुपये थी ! आईसीआईसीआई बैंक का वर्तमान में पूरे भारत में 5,534 शाखाओं और 13,222 एटीएम का नेटवर्क है ! इस बैंक के 240 लाख से ज्यादा ग्राहक हैं !
31 देशों में इस बैंक की 229 शाखाएं हैं
भारतीय स्टेट बैंक को रिटेल CBDC ( Central Bank Digital Currency ) के लिए भी चुना गया है ! स्टेट बैंक देश का सरकारी बैंक होने के साथ-साथ देश का सबसे बड़ा बैंक भी है ! 22000 से अधिक शाखाओं और 62617 एटीएम के नेटवर्क के साथ इस बैंक के 450 मिलियन से अधिक ग्राहक हैं ! दुनिया के 31 देशों में इस बैंक की 229 शाखाएं हैं ! 2022 में इस बैंक का कुल राजस्व 406,973 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है ! खुदरा सीबीडीसी पायलट प्रोजेक्ट ( CBDC Pilot Project ) में आईडीएफसी फर्स्ट का अगला नाम है ! इस बैंक के ग्राहकों की कुल संख्या 73 लाख है !
आरबीआई की योजना : RBI List Of Digital Currency
मामले की जानकारी रखने वाले एक शख्स के हवाले से रिपोर्ट में लिखा गया है ! रिटेल CBDC ( Central Bank Digital Currency ) पायलट के लिए 5 बैंकों को शॉर्टलिस्ट किया गया है ! बैंकों के साथ-साथ नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ( National Payment Corporation Of India ) और RBI ( Reserve Bank Of India ) की भी भूमिका अहम होगी !
जानकारी के मुताबिक कुछ ग्राहकों और व्यापारियों के खाते से बहुत जल्द रिटेल डिजिटल रुपये ( Digital Rupee ) का पायलट प्रोग्राम शुरू हो जाएगा ! आने वाले समय में कुछ और बैंकों को शॉर्टलिस्ट किए गए ! बैंकों में शामिल किया जाएगा जो खुदरा सीबीडीसी लेनदेन ( CBDC Transection ) शुरू करेंगे !
यह भी जाने :-
5 thoughts on “RBI List Of Digital Currency : चार बैंक पहले शुरू करेंगे डिजिटल करेंसी”