Saral Pension Yojana – 2022 : इस योजना में ले 40 साल की उम्र से पेंशन

Saral Pension Yojana – 2022 : भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की यह योजना सभी के लिए बहुत फायदेमंद है ! हर कोई चाहता है कि उसका बुढ़ापा बिना किसी आर्थिक परेशानी के गुजरे और इसके लिए वह बचत का सहारा लेता है ! लेकिन कोई बड़ा या अचानक ख़र्च इस योजना ( Saral Pension Yojana ) में बाधा डाल सकता है ! ऐसे में कई ऐसे निवेश प्लान हैं, जो बढ़ती उम्र की टेंशन को खत्म कर सकते हैं ! ऐसी ही एक योजना है एलआईसी सरल पेंशन योजना  ( LIC Saral Pension Yojana ), जिसमें आप सिर्फ एक बार निवेश करने पर आजीवन पेंशन पा सकते हैं !

Saral Pension Yojana – 2022

Saral Pension Yojana – 2022
Saral Pension Yojana – 2022

अगर आप भी चाहते हैं कि आपको जीवन भर अच्छी पेंशन का लाभ मिलता रहे तो भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation ) की यह पॉलिसी आपके बहुत काम आ सकती है ! सीधे शब्दों में कहें तो यह पॉलिसी आपको आजीवन पेंशन देती है ! खास बात यह है कि जैसे ही आप जीवन बीमा निगम की इस पॉलिसी में निवेश करते हैं, उसी समय से आपकी पेंशन शुरू हो जाती है ! यानी एलआईसी सरल पेंशन योजना  ( LIC Saral Pension Yojana ) के लिए आपकी उम्र 60 साल नहीं होनी चाहिए, इसमें आपको 40 साल की उम्र से पेंशन मिलेगी !

सरल पेंशन योजना 2022 : Saral Pension Yojana – 2022

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश में विभिन्न बीमा कंपनियां हैं जो देश के नागरिकों को विभिन्न प्रकार की पेंशन योजनाएं प्रदान करती हैं ! अलग-अलग कंपनियों के अलग-अलग नियम और शर्तें हैं ! जिसे एक आम नागरिक के लिए समझना मुश्किल है ! इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय बीमा नियामक( Life Insurance Corporation ) और विकास प्राधिकरण ने सभी बीमा कंपनियों को सरल पेंशन योजना शुरू करने का निर्देश दिया है ! सभी बीमा कंपनियों को यह योजना 1 अप्रैल 2022 से शुरू करनी होगी ! इस योजना  ( LIC Saral Pension Yojana ) के तहत सभी बीमा कंपनियों के लिए सरल और स्पष्ट नियम और शर्तें होनी चाहिए ! ये सभी नियम और शर्तें सभी कंपनियों के लिए समान होंगी ! यानी अगर ग्राहक किसी भी कंपनी से इस योजना ( Saral Pension Yojana ) का लाभ लेता है तो उसे वही नियम और शर्तें मिलेंगी!

सरल पेंशन योजना के तहत विकल्प

आप सरल पेंशन योजना ( Saral Pension Yojana ) 2022 को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यमों से खरीद सकते हैं ! इस योजना के तहत न्यूनतम वार्षिकी ₹ 12000 प्रति वर्ष है ! साथ ही, न्यूनतम खरीद मूल्य वार्षिक मोड, चुने गए विकल्प और पॉलिसी लेने वाले की उम्र पर निर्भर करेगा ! इस ( Life Insurance Corporation ) योजना के तहत अधिकतम खरीद मूल्य की कोई सीमा नहीं है ! 40 से 80 साल के नागरिक सरल पेंशन योजना  ( LIC Saral Pension Yojana ) खरीद सकते हैं ! इस योजना के तहत लाभार्थी को कम से कम 1,000 रुपये प्रति माह निवेश करना होगा ! इस प्लान को खरीदने के लिए दो विकल्प दिए गए हैं जो इस प्रकार हैं !

खरीद मूल्य की वापसी के साथ जीवन वार्षिकी : इस विकल्प के अनुसार पेंशन  ( LIC Saral Pension Yojana ) की राशि केवल एक व्यक्ति को प्रदान की जाएगी ! पेंशनभोगी की मृत्यु के बाद, पॉलिसी धारक के नामांकित व्यक्ति को मूल मूल्य का भुगतान किया जाएगा !

संयुक्त जीवन : संयुक्त जीवन विकल्प के अनुसार इस योजना  ( LIC Saral Pension Yojana ) से पति-पत्नी दोनों जुड़ेंगे ! जो अधिक समय तक जीवित रहेगा उसे पेंशन राशि मिलती रहेगी ! पति की मृत्यु के बाद पत्नी को पेंशन की पूरी राशि दी जाएगी ! इसी तरह पत्नी की मृत्यु के बाद पति को पेंशन की पूरी राशि प्रदान की जाएगी ! पेंशन ( Saral Pension Yojana ) की राशि में कोई कटौती नहीं की जाएगी ! पति और पत्नी दोनों की मृत्यु के बाद नॉमिनी को बेस प्राइस का भुगतान किया जाएगा !

सरल पेंशन योजना के लाभ और विशेषताएं : Saral Pension Yojana – 2022

सरल पेंशन योजना ( Saral Pension Yojana ) 2022 भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण द्वारा शुरू की गई है ! यह योजना सभी बीमा कंपनियों द्वारा 1 अप्रैल, 2022 से शुरू की जाएगी ! इस योजना के तहत, सभी बीमा ( Life Insurance Corporation ) कंपनियों को सरल और स्पष्ट नियम और शर्तें रखनी होंगी जो एक समान होंगी ! अब ग्राहकों को वही शर्तें मिलेंगी, अगर वे किसी कंपनी से इस योजना  ( LIC Saral Pension Yojana ) का लाभ लेते हैं ! इस योजना के तहत ग्राहकों को निवेश पर वार्षिकी प्रदान की जाएगी ! वार्षिकी का कार्यकाल मासिक, त्रैमासिक, अर्धवार्षिक या वार्षिक आधार पर ग्राहक द्वारा चुना जा सकता है !

इस योजना  ( LIC Saral Pension Yojana ) का लाभ लेने के लिए ग्राहक को खरीद मूल्य का भुगतान करना होता है ! इस खरीद मूल्य का 100% ग्राहक की मृत्यु पर वापस किया जाएगा ! वार्षिकी का भुगतान ग्राहक को जीवन भर के लिए किया जाएगा ! ग्राहक की मृत्यु के बाद पति या पत्नी को वार्षिकी का भुगतान किया जाएगा ! जीवनसाथी की मृत्यु के बाद, खरीद मूल्य का 100% ग्राहक के कानूनी उत्तराधिकारियों को वापस कर दिया जाएगा ! इस योजना ( Saral Pension Yojana ) के तहत परिपक्वता लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा !

Life Insurance Corporation

वहीं अगर आप ज्वाइंट लाइफ प्लान चुनते हैं तो इसमें पति-पत्नी दोनों ही पेंशन के हकदार होंगे ! यानी योजना ( Saral Pension Yojana ) लेने के बाद जब तक प्राथमिक एलआईसी सरल पेंशन योजना ( LIC Saral Pension Yojana ) में पेंशन धारक जीवित है, उसे पेंशन मिलेगी और अगर उसकी मृत्यु हो जाती है, तो उसकी पत्नी को वही पेंशन मिलने लगेगी ! दोनों की मृत्यु होने पर भारतीय जीवन बीमा निगम ( Life Insurance Corporation )  नॉमिनी को मूल  प्रीमियम राशि दी जाएगी !

ये भी देखें :-
Loan On LIC Policy बैंकों के ना काटे चक्कर, LIC पॉलिसी पर पाएं लोन
New Saral Pension Policy LIC की इस स्कीम में मिलेगी 12 हजार रुपये
SBI Saral Pension Plan : स्टेट बैंक लेकर आया है रिटायरमेंट सैलरी स्कीम, हर महीने मिलेगा पैसा
LIC Money Back Policy 20 Year : छोटी बचत बड़ा फायदा, सुरक्षित निवेश के साथ बम्पर कमाई