Start Business Ideas : अगर आप कोई नया बिजनेस शुरू ( New Business Start ) करने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है क्योंकि आज हम आपको एक ऐसे खास बिजनेस प्लान ( Special Business Plan ) के बारे में बता रहे हैं जिसे बहुत ही कम रकम में शुरू किया जा सकता है। सोया दूध बनाने के इस व्यवसाय ( Business ) को शुरू करने के लिए राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम ( NSIC ) की तरह प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
Start Business Ideas

90% ऋण होगा
सरकार के प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ( PMEGP ) के तहत 90 फीसदी तक कर्ज ( Loan ) भी मिलेगा. अगर आपके पास बिजनेस ( Business ) शुरू करने के लिए सिर्फ एक लाख रुपये हैं तो आप सोया मिल्क बनाने की यूनिट शुरू कर सकते हैं.
उत्पादन लागत में
एनएसआईसी ( NSIC ) की एक परियोजना रिपोर्ट, सोया दूध ( Soya Milk Making Business ) बनाने वाली इकाई की कुल लागत 11 लाख रुपये है। इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट के आधार पर बैंक से मुद्रा लोन ( Mudra Loan ) लिया जा सकता है। बैंक आपको 80 फीसदी कर्ज दे रहा है और आपको करीब 1.50 लाख रुपये का इंतजाम करना होगा.
एनएसआईसी देगा प्रशिक्षण (Start Business Ideas)
राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (NSIC) ने देश के विभिन्न हिस्सों में तकनीकी सेवा केंद्र शुरू किए हैं। इन सेंटरों से आपको कई तरह के बिजनेस ( Business ) के साथ-साथ जॉब ओरिएंटेड कोर्सेज की ट्रेनिंग दी जाती है। इसमें आपको सोया मिल्क मेकिंग ( Soya Milk Making Business ) की पूरी ट्रेनिंग मिलेगी। साथ ही एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम ( EDP ) के तहत बिजनेस शुरू करने से लेकर बिजनेस मैनेजमेंट ( Business Management ), मार्केटिंग की ट्रेनिंग भी मिलेगी.
कितनी जगह की जरूरत होगी (Start Business Ideas)
एनएसआईसी ( NSIC ) की रिपोर्ट के मुताबिक सोया दूध ( Soya Milk Making Business ) की एक छोटी इकाई स्थापित करने के लिए 100 वर्ग मीटर जगह की जरूरत होगी। इसमें आच्छादित क्षेत्र केवल 75 वर्ग मीटर है। इसे किराए पर लिया जा सकता है।
निवेश पर
मशीनरी और उपकरण आपको मशीनरी और उपकरण के रूप में एक ग्राइंडर, कुकर, बॉयलर, मैकेनिकल फिल्टर प्रेस, टोपो बॉक्स, भिगोने वाले टैंक की आवश्यकता होगी।
उत्पादन की प्रक्रिया
सोयाबीन ( Soyabeen ) के बीज को एक डिब्बे में गर्म तापमान में 4 से 6 घंटे के लिए सोयाबीन से तीन गुना अधिक सामान्य पानी में भिगोना होगा। इसके बाद इसे ठंडे तापमान में 8 से 12 घंटे तक रखना होगा। फिर भीगे हुए सोयाबीन को ग्राइंडर और कुकिंग मशीन में डालकर 120 डिग्री तापमान पर 10 मिनट के लिए रख दें। इसके बाद आप आउटलेट की दीवार खोलकर अपने अनुसार दूध पैक कर सकते हैं।
आप कितना कमाओगे
इस पूरे सेटअप से आप 1 लाख 75 हजार लीटर सोया दूध बना सकते हैं, जो 30 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से बिकता है। इससे 50 लाख रुपये तक की कमाई होगी। यानी सारा खर्च निकाल कर आप सोया मिल्क बनाने के कारोबार ( Soya Milk Making Business ) से भारी मुनाफा कमा सकते हैं |