Sukanya Samriddhi Yojana Form : बेटी का संवर जाएगा भविष्य, मिलेंगे 64 लाख रुपये, कैसे उठाएं फायदा

 Sukanya Samriddhi Yojana Form : केंद्र सरकार की स्‍कीम सुकन्‍या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) एक शानदार योजना है ! जिसमें 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम से इसमें अकाउंट को ओपन किया जा सकता है ! जिसे पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) या अथराइज्‍ड बैंक में सुकन्या समृद्धि अकाउंट ( Sukanya Samriddhi Account ) खुलवाया जा सकता है ! आपको बता दें इस स्कीम की शुरुआत 2015 में मोदी सरकारी द्वारा की गई थी

Sukanya Samriddhi Yojana Form

Sukanya Samriddhi Yojana Form

Sukanya Samriddhi Yojana Form

सुकन्‍या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) की शुरुआत आठ साल पहले यानी साल 2015 में की गई थी ! ये स्कीम 21 साल की है ! लेकिन बेटी के माता-पिता को शुरुआत के 15 साल तक ही पैसा जमा करना होता है ! 6 साल तक अकाउंट बिना पैसा जमा किए ही ऑपरेशनल बना रहता है ! सुकन्या समृद्धि अकाउंट ( Sukanya Samriddhi Account )  के तहत 10 साल से कम उम्र की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर ही खुलता है ! इस स्कीम के तहत सालाना 250 रुपये से लेकर 1.50 लाख रुपये जमा कर सकते हैं !

Sukanya Samriddhi Yojana में ऐसे बनेगा 64 लाख का फंड

सुकन्‍या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) में अगर आप हर महीने 12,500 रुपये जमा कराते हैं, तो एक साल में यह राशि 1.5 लाख रुपये होगी ! इस रकम पर टैक्स नहीं लगेगा ! इस पॉपुलर स्कीम के तहत ब्याज दर 8 फीसदी है ! 15 साल में 22,50,000 रुपये निवेश करेंगे ! सुकन्या समृद्धि अकाउंट ( Sukanya Samriddhi Account ) 8 फीसदी के हिसाब से 44,84,534 रुपये बतौर ब्याज मिलेंगे ! इस तरह मैच्योरिटी तक अपनी बेटी के लिए एक भारी-भरकम फंड बन जाएगा और यह करीब 64 लाख रुपये तक पहुंच सकता है !

Sukanya Samriddhi Yojana Form : 21 साल में बना लेंगे 66 लाख का फंड

सुकन्‍या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) पर सालाना 7.6 फीसदी ब्‍याज दे रही है ! आपको बता दें इस स्‍कीम में अधिकतम 1.50 लाख रुपये सालाना जमा किए जा सकते हैं ! अगर आपने 2022 में सुकन्या समृद्धि अकाउंट ( Sukanya Samriddhi Account ) खुलवाया और आप 15 साल तक प्रतिवर्ष 1.50 लाख रुपये (मैक्सिमम रकम) निवेश करते हैं तो जब आपकी बेटी 21 साल की होगी आपको मैच्‍योरिटी पर यह रकम करीब 66 लाख (65,93,071) रुपये तक हो जाएगी ! फायदा ये होगा कि इसमें आपको 22.50 लाख रुपये के निवेश पर 43.43 लाख रुपये का वेल्‍थ गेन होगा ! यानि 15 साल तक निवेश के बाद 6 साल तक ब्याज मिलेगा !

250 रुपये में खुल जाएगा अकाउंट

बैंक या पोस्‍ट ऑफिस (Post Office) की ब्रांच में सुकन्या समृद्धि अकाउंट ( Sukanya Samriddhi Account ) खुलवाया जा सकता है ! बेटी के माता-पिता या लीगल गार्जियन 10 साल तक की उम्र की बच्ची के नाम पर यह अकाउंट खोल सकते हैं ! SSY अकाउंट को मिनिमम 250 रुपये से शुरू कर सकते हैं ! इसमें एक वित्त वर्ष में मिनिमम डिपॉजिट 250 रुपये और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये तय की गई है ! सुकन्‍या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) में मैक्सिमम 15 साल तक निवेश किया जा सकता है !

SSY: ऐस कर सकते हैं ऑनलाइन डिपॉजिट

आपको बता दें आप घर बैठे इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक (IPPB) ऐप के जरिए ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं ! इसके लिए सबसे पहले आप अपने बैंक अकाउंट से IPPB अकाउंट में पैसे ऐड करना होगा ! उसके बाद IPPB ऐप में DOP Products पर जाकर सुकन्या समृद्धि अकाउंट का ऑप्शन सलेक्ट करके वहां अपना अकाउंट नंबर सिलेक्ट करें ! इसके बाद डिपॉजिट अमाउंट इंटर करें ! ऐसा करने पर आपके रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा, जिसे एंटर करें ! ऐसा करने पर ये अकाउंट आपके SSY में डिपॉजिट हो जाएगा ! इस आसान प्रक्रिया से आप घर बैठे IPPB ऐप के जरिए सुकन्‍या समृद्धि योजना ( Sukanya Samriddhi Yojana ) अकाउंट में ऑनलाइन डिपॉजिट कर पाएंगे !

Leave a Comment