UPI Transaction Limit Update : UPI यूजर्स के लिए अपडेट, अब हर इतने रु० ही कर पाएगे ट्रांसफर

UPI Transaction Limit [ Update ] : भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ( National Payment Corporation Of India ) के अनुसार, आज के समय में हर कोई यूपीआई का इस्तेमाल कर रहा है ! अगर आप भी UPI के जरिए पेमेंट करते हैं ! तो आपके लिए बड़ी खबर है ! Google Pay (GPay), Phone Pay (PhonePe), Amazon Pay (Amazon Pay) और Paytm (Paytm) जैसी तमाम कंपनियों ने हर दिन ट्रांजैक्शन ( UPI Transection ) करने की लिमिट तय कर दी है ! जिससे देश के करोड़ों UPI ( Unified Payment Interface ) यूजर्स प्रभावित होंगे ! एनपीसीआई की ओर से इस संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी गई है !

UPI Transaction Limit [ Update ]


UPI Transaction Limit [ Update ]
UPI Transaction Limit [ Update ]

भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ( National Payment Corporation Of India ) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, अब आप यूपीआई के माध्यम से प्रति दिन केवल 1 लाख रुपये तक का ही लेन-देन कर सकते हैं ! वहीं, कुछ छोटे बैंकों ने यह UPI ( Unified Payment Interface ) सीमा 25,000 तक तय की है ! आइए अब चेक करते हैं कि किस ऐप के जरिए आप हर दिन कितना ट्रांजैक्शन ( UPI Transection ) कर सकते हैं !

अमेज़न पे की लिमिट क्या है

Amazon Pay ने UPI ( Unified Payment Interface ) के जरिए भुगतान की अधिकतम सीमा 1,00,000 रुपये तय की है ! Amazon Pay UPI पर रजिस्टर करने के बाद यूजर पहले 24 घंटे में सिर्फ 5000 रुपये तक का ही ट्रांजैक्शन ( UPI Transection ) कर सकता है ! वहीं, NPCI ( National Payment Corporation Of India ) के आधार पर हर दिन ट्रांजैक्शन की संख्या 20 तय की गई है !

पेटीएम ने भी सीमा तय की

पेटीएम UPI ( Unified Payment Interface ) ने यूजर्स के लिए 1 लाख रुपये तक की लिमिट तय की है ! इसके साथ ही पेटीएम ने प्रति घंटे की लिमिट भी ट्रांसफर कर दी है ! पेटीएम ने बताया है कि अब आप हर घंटे सिर्फ 20,000 रुपये का ट्रांजेक्शन ( UPI Transection ) कर सकते हैं ! इसके अलावा NPCI ( National Payment Corporation Of India ) में एक घंटे में 5 ट्रांजैक्शन और एक दिन में सिर्फ 20 ट्रांजैक्शन ही किए जा सकते हैं !

फोनपे की सीमा क्या है : UPI Transaction Limit [ Update ]

PhonePe ने 1,00,000 रुपये की दैनिक UPI ( Unified Payment Interface )  लेनदेन सीमा निर्धारित की है ! इसके अलावा, एक व्यक्ति बैंक के दिशानिर्देशों के आधार पर PhonePe NPCI ( National Payment Corporation Of India ) के माध्यम से प्रति दिन अधिकतम 10 या 20 लेनदेन ( UPI Transection ) कर सकता है !

Google Pay से सिर्फ 10 ट्रांजैक्शन किए जा सकते हैं

Google Pay या GPay ने सभी UPI ( Unified Payment Interface )  ऐप्स और बैंक खातों में कुल 10 लेन-देन की सीमा तय की है ! यूजर्स एक दिन में सिर्फ 10 ट्रांजैक्शन ( UPI Transection ) ही कर पाएंगे ! इससे आप प्रतिदिन एक लाख रुपये तक का लेनदेन कर सकेंगे !

इन ऐप्स में घंटे की कोई सीमा नहीं है : UPI Transaction Limit [ Update ]

आपको बता दें कि Google Pay और Phone Pay पर घंटे की कोई UPI ( Unified Payment Interface ) लिमिट तय नहीं की गई है ! हालांकि अगर कोई व्यक्ति आपको इस ऐप के जरिए 2000 रुपये से ज्यादा की मनी रिक्वेस्ट भेजता है ! तो ऐप उसे रोक देगा ! NPCI ( National Payment Corporation Of India ) का यह फैसला ग्राहकों के लिए बहुत लाभ दायक होगा !

यह भी जाने :-

Jeevan Shiromani Yojana Update LIC की इस योजना में आपको मिलेगा 1 करोड़ का लाभ
Post Office RD Scheme – 2022 : पोस्ट ऑफिस RD में जमा करें पैसा इतना मिल पैसा

1 thought on “UPI Transaction Limit Update : UPI यूजर्स के लिए अपडेट, अब हर इतने रु० ही कर पाएगे ट्रांसफर”

Leave a Comment